विषय-सूचि
OLE क्या है? (what is ole in hindi)
ऑब्जेक्ट लिंकिंग एंड एम्बेडिंग या OLE माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित की गयी एक तकनीक है जिसके द्वारा अलग-अलग फॉर्मेट में और अलग-अलग सॉफ्टवेर की मदद से बनाये गये दो या उस से अधिक डॉक्यूमेंट को आपस में शेयर किया जा सकती है।
लिंकिंग के द्वारा जहां अलग-अलग डॉक्यूमेंट को आपस में कनेक्ट किया जाता हैं वहीं एम्बेडिंग की मदद से एक डाटा को दूसरे डॉक्यूमेंट के डाटा के साथ साझा किया जा सकता है।
क्या हैं OLE के प्रयोग? (use of ole in hindi)
OLE को बड़े स्तर पर होने वाले फाइल मैनेजमेंट या फाइल शेयरिंग के लिए उपयोग में लाया जाता है।
एप्लीकेशन डाटा स्थानान्तरण के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
बड़े स्तर पर जहां बहुत सारे साझा डॉक्यूमेंट को साथ लेकर काम किया जाता है वहां पर OLE काफी उपयोगी साबित होता है।
कौन-कौन से सॉफ्टवेर OLE को करते हैं सपोर्ट? (ole softwares in hindi)
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकतर डॉक्यूमेंट बनाने वाले एप्लीकेशन OLE को सपोर्ट करते हैं। वैसे सभी सॉफ्टवेर जो इसे सपोर्ट करते हैं वो हैं:-
- एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और एमएस पॉवरपॉइंट
- कोरल वर्डपरफेक्ट
- एडोबी एक्रोबेट, औटोकैड, और
- पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन
एमएस वर्ड में OLE के प्रयोग (use of ole in ms word in hindi)
एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में भी इसका वही उपयोग है जो बांकियों में।
अगर आप बहुत सारे वर्ड डॉक्यूमेंट पर काम कर रहे हैं जिन सभी का सोर्स अलग-अलग है और सब में अलग-अलग सूचनाएँ हैं तो OLE तकनीक का प्रयोग कर के उन सब को साझा तरीके से ऑपरेट किया जा सकता है।
इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।