टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के संस्थापक एलोन मस्क का मानना है कि कृत्रिम बुद्धिमता ( आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) की वजह से तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है।
एलोन मस्क ने ट्वीट के जरिये कहा कि उत्तर कोरिया से हमें चिंतित होने की जरूरत नहीं है। अगर हमें डरना चाहिए, तो कृत्रिम बुद्धिमता से। बहुत जल्द सभी देशों में कृत्रिम बुद्धिमता में आगे बढ़ने की होड़ लग जायेगी। ऐसे में सभी देश कुछ भी कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय कृत्रिम बुद्धिमता के छेत्र में अमेरिका, चीन और भारत सबसे आगे हैं। ऐसे में एलोन का मानना है कि बहुत जल्द बाकी देश भी इसमें कूद पड़ेंगे।
एलोन ने यह ट्विटर पर तब लिखा जब रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने लिखा कि कृत्रिम बुद्धिमता से ही रूस और बाकी देशों का विकास होगा।
इससे पहले एलोन मस्क और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग के बीच कृत्रिम बुद्धिमता को लेकर टक्कर हो चुकी है। जहाँ मार्क जुकरबर्ग ने कृत्रिम बुद्धिमता को विकास का कारण बताया था इसपर एलोन ने कहा था कि मार्क की सोच काफी सीमित है।