Sun. Jan 19th, 2025
    एयरटेल प्लान

    उपभोक्ताओं की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल लगातार अपने ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर लाती जा रही है। इस बार एयरटेल मुफ्त नेटफ्लिक्स का ऑफर लेकर आई है। इसके पहले भी एयरटेल अपने ग्राहकों को मुफ्त हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम की सुविधा दे चूका है।

    इसके पहले बीते अगस्त को एयरटेल ने ये वादा किया था कि वो जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स की सुविधा लेकर आएगी। लेकिन उसने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी थी। अब एयरटेल ने इस ऑफर को लेकर खुल कर जानकारी दी है –

    एयरटेल ने बताया है कि उसका ये ऑफर अभी सिर्फ पोस्टपेड के कुछ चुनिंदा प्लान्स पर ही उपलब्ध होगा। इसके लिए पोस्टपेड ग्राहक को 499 रुपये या उससे बड़ा प्लान लेना होगा। इन प्लान की लिस्ट में 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1,199 रुपये, 1,599 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये के प्लान उपलब्ध है।

    इस ऑफर के तहत एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक को 500 कीमत वाला नेटफ्लिक्स का प्लान 3 महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन पर मिल जायेगा।

    कैसे उठाएँ इस ऑफर का लाभ?

    इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए पहले आपको माइ एयरटेल ऐप पर जाकर एयरटेल थैंक्स बैनर पर क्लिक करना होगा।

    वहाँ पर आपको “Netflix gift worth Rs. 15,00” दिखाई देगा, जहाँ जाकर आपको क्लेम बटन पर क्लिक करना है।

    फिर यदि आप पहले से ही नेटफ्लिक्स यूजर हैं तो अपनी लॉगिन डिटेल्स भर दीजिये, वरना नया अकाउंट बना लीजिये।

    यदि आपने नेटफ्लिक्स का कोई एक्टिव प्लान ले रखा है तो आपको इसके बदले 1500 रुपये कीमत की क्रेडिट दे दी जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *