Sun. Jan 5th, 2025
    एमएस वर्ड से रिज्यूम कैसे बनाएं vhow to make resume in ms word in hindi

    अगर आप पेशेवर क्षेत्र में हैं तो रिज्यूम आपकी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होता है।

    जब आप कोई नौकरी ढूंढ रहे हों तो कंपनियां सबसे पहले जिस चीज का विश्लेषण करती है वो है आपका रिज्यूम।

    जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाते हैं, नई जानकारियों के साथ आपका रिज्यूम भी अपडेट होता चला जाता है।

    यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि एमएस वर्ड का प्रयोग कर के एक अच्छा और दमदार रिज्यूम कैसे बनाएं?

    क्या है माइक्रोसॉफ्ट वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट? (resume template in ms word in hindi)

    एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट का पेज एक रिज्यूम का बना-बनाया स्ट्रक्चर होता है जिसमे आपको बस एडिट कर के अपनी व्यक्तिगत जानकारियां डालनी होती है।

    या यूँ कह लें कि एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट एक पहले से बना हुआ रिज्यूम है जिसमे कहाँ पर क्या डालना है ये पहले से ही लिखी हुई है और आपको बस इसे मिटा कर उसी जगह पर अपनी जानकारियां लिखनी है।

    हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट का प्रयोग कैसे करें ताकि आप एक अच्छा, दमदार और सुव्यवस्थित रिज्यूम बना सकें।

    एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट का प्रयोग कैसे करें? (how to use resume template in ms word in hindi)

    एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट का प्रयोग जानने के लिए नीचे दी गई जानकारियों को फॉलो करें-

    • सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में एमएस वर्ड को खोलें। एमएस वर्ड का मेनू एक W आइकॉन होता है ।
    • अब सबसे ऊपर दिख रहे ऑप्शंस में से File पर क्लीक करें।
    • यहां पर आपको एक New from Template आप्शन दिखेगा जिसे प्रेस करने के बाद आप एमएस वर्ड के ढेर सारे रिज्यूम टेम्पलेट को देख कर कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
    • अगर आप Templates पर क्लीक करेंगे तो एमएस वर्ड में उपस्थित रिज्यूम का एक समूह खुल जाएगा जहां से आप अपना मनपसंद रिज्यूम चुन सकते हैं। अगर आप इनसे संतुष्ट नहीं हैं और और भी ज्यादा रिज्यूम टेम्पलेट को देखना चाहते हैं तो Online Templates पर क्लीक करें जिसके बाद एमएस वर्ड आपको इंटरनेट पर उपस्थित ढेरों रिज्यूम को दिखाएगा।resume template in ms word

    रिज्यूम टेमपलेट चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान (resume template tips in ms word)

    अब हम आपको कुछ सरल टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको एक अच्छा रिज्यूम टेम्पलेट चुनने में काफी मददगार साबित होंगे।

    पढ़ें: एमएस वर्ड में पैराग्राफ फॉर्मेटिंग कैसे करें? 

    यहीं नहीं बल्कि आपको एक अच्छा रिज्यूम बनाने के लिए भी इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

    1. इसे सरल एवं सीधा रखें: जिस रिज्यूम में ज्यादा तामझाम वाले फॉन्ट होते हैं वो पढ़ने में मुश्किल हो सकते हैं। इसीलिए ऐसा रिज्यूम टेम्पलेट चुने जिसे एडिट और फॉर्मेटिंग करना आसान हो।
    2. ज्यादा चीजें न डालें: अपने रिज्यूम को एक पेज में समेटने की कोशिश करें। अगर आपने बहुत साड़ी कंपनियों में काम किया है या ढ़ेर सारे प्रमाणपत्र ले रखे हैं तो सारी चीजों को डालने की कोशिश न करें। जो जरूरी बातें हैं उन्ही को समेटें और चीजों को कम से कम शब्दों में रखने का प्रयास करें।
    3. फाइल को एक अच्छा नाम दें: वर्ड फ़ाइल को सेव करते समय उसे अपने नाम से सव करें ताकि तब आप किसी कम्पनी को ये रिज्यूम भेजें तो उन्हें ये जानने में आसानी हो की ये किसका है। कई लोग रिज्यूम तो अच्छा बना लेते हैं लेकिन उस फ़ाइल को कोई ऐसा नाम देकर रखते हैं जिसके कारण उन्हें दिक्क्तें आती है।

    कुछ अच्छे रिज्यूम टेम्पलेट्स (resume templates in ms word in hindi)

    अब हम आपको एमएस वर्ड रिज्यूम टेम्पलेट्स में से कुछ ऐसे टेम्पलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी प्रभावशाली हैं और आप इनका प्रयोग कर सकते हैं।

    • इन्फ़ोग्राफिक रिज्यूम- इस टेम्पलेट में विज़ुअलाइज़ेशन और ग्राफ़िक्स का प्रयोग किया गया है। इसमें आप अपने अनुभव और योग्यताओं को एक चार्ट द्वारा दर्शा सकते हैं।
    • मैडिसन रिज्यूम- फ़ोटोशॉप प्रशंसकों के लिए, मैडिसन एक आदर्श विकल्प हो सकता है। ये एक पूरा का पूरा पॅकेज है जिसमे कवर पत्र, पोर्टफोलियो पृष्ठ सहित काफी चीजों के लिए जगह है।

    इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *