Mon. Dec 23rd, 2024
    एमएस वर्ड में ड्राप कैप का प्रयोग drop cap in ms word in hindi

    विषय-सूचि

    वर्ड में ड्राप कैप क्या है? (what is drop cap in ms word in hindi)

    अगर आप किसी पैराग्राफ या पेज की शुरुआत को और भी अच्छे तरीके से दर्शाना चाहते हैं ताकि वो आकर्षित लगे तो आप ड्राप कैप का प्रयोग कर सकते हैं।

    ड्राप कैप का अर्थ हुआ किसी वाक्य के शुरूआती अक्षर को कैपिटल में इतना बड़ा कर देना जिस से वो दो या उस से बड़े लाइन से भी बड़ा हो जाए।जैसे आप उपर दिए गये चित्र में देख सकते अहिं कि कैसे L जो कि पैराग्राफ का शुरूआती अक्षर है उसे कैपिटल में और बांकियों से बड़ा कर दिया गया है जिसके कारण वो तीन पंक्तियों में फैला हुआ है।

    ड्राप कैप के उपयोग से आपका पेज और भी पोलिश किया हुआ लगने लगता है और पेज या पैराग्राफ की शुरुआत कहाँ से हो रही है ये भी काफी आसानी से दिख जाता है।

    ड्राप कैप का उपयोग कैसे करें? (how to use drop cap in ms word in hindi)

    आइये अब हम जानते हैं कि एमएस वर्ड में ड्राप कैप का प्रयोग कैसे करते हैं और इसकी पूरी प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझते हैं।

    अपने एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में ड्राप कैप के प्रयोग के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:-

    1. सबसे पहले अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में पैराग्राफ के पहले उस अक्षर को सेलेक्ट कर लें जिस पर ड्राप कैप का प्रयोग करना चाहते है। उसे सेलेक्ट करते ही वो अस्थाई तौर पर हाईलाइट हो जाएगा।
    2. अब Insert तब के अंदर वाले Text ग्रुप में जाएँ।वहां पर आपको एक आइकॉन के साथ Drop Cap नामक आप्शन दिख रहा होगा, उसपर क्लीक करें।
    3. यहाँ आपको ड्रापडाउन मेनू में जाने पर ड्राप कैप के तरह-तरह के टाइप दिखेंगे जिनमे से आपको किसी एक को चुनना है। अगर आप देखना चाहते हैं की किसी खास टाइप में आपका ड्राप कैप कैसा दिखेगा तो उस टाइप वाले आप्शन पर अपने माउस को स्थिर रखें और वो आपको पूर्वावलोकन करवा देगा कि आपका टेक्स्ट कैसा दिख रहा है।यहाँ आप अगर ड्रॉप्ड चुनते हैं तो वो ऐसा ड्राप कैप बनाएगा जो आपके पैराग्राफ के अंदर फिट हो वहीं अगर आप चाहते हैं की आपका ड्राप कैप पैराग्राफ के बिलकुल बाहर हो तो आप In Margin वाले आप्शन पर क्लीन करें।
    4. अपने द्वारा बनाये गये ड्राप कैप के आकार में परिवर्तन करने के लिए या फिर बांकी के टेक्स्ट से उसकी दूरी तय करने के लिए Drop Cap Options में जाएँ और Options को चुनें। वहां पर आपको इस सम्बन्धित सारे सेटिंग मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप अपने ड्राप कैप को फॉर्मेट दे सकते हैं।

    ड्राप कैप को कैसे हटायें? (delete drop cap in ms word in hindi)

    अब हमने ड्राप कैप को अपने पेज में जोड़ने की प्रक्रिया तो सीख ली लेकिन अगर आपको ड्राप कैप हटाना हो तब आप क्या करेंगे?

    ड्राप कैप को हटाने या डिलीट करने की प्रक्रिया बिलकुल ही सरल है और आप इसे बहुत कम समय में पूरा कर सकते हैं।

    • सबसे पहले अपने टेक्स्ट में ड्राप कैप को सेलेक्ट करें ताकि वो हाईलाइट हो जाए।
    • अब Insert टैब के अंदर Text समूह में जाएँ। वहां पर Drop Cap नामक ड्रापडाउन मेनू पर क्लीक करें।
    • अब ड्रापडाउन मेनू के अंदर दिख रहे आप्शन में से सबसे पहला आप्शन None को चुने। उसपर क्लीक करते ही आपके डॉक्यूमेंट में पहले से मोजूद ड्राप कैप हट जाएगा और उसका आकार पैराग्राफ के अंदर के बांकी के टेक्स्ट की तरह ही सामान्य हो जाएगा।

    इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *