विषय-सूचि
वर्ड में कट, कॉपी और पेस्ट? (cut, copy, paste in ms word in hindi)
कट, कॉपी और पेस्ट एमएस वर्ड में सबसे ज्यादा प्रयोग कियी जाने वाले कमांड में से एक है। इनका प्रयोग बहुत ही आम है और चीजों को काफी सरल बना देता है।
अगर आप किसी भी टेक्स्ट, चित्र इत्यादि को कट करते हैं तो वो क्लिपबोर्ड में चला जाता है और जैसे ही आप उसे कहीं पेस्ट करते हैं वो अपने मूल जगह से हटकर उस नये जगह पर स्थानांतरित हो जाता है जहां आपने उसे पते किया है।
किसी भी चीज को कॉपी करने के बाद भी वो क्लिपबोर्ड में ही जाता है लेकिन साथ ही वो कहीं और नये जगह पर पेस्ट करने के बाद भी अपने मूल स्थान पर ज्यों का त्यों बना रहता है।
क्लिपबोर्ड को आप एक वर्चुअल लोकेशन कह सकते हैं जहां आपके द्वारा कट और कॉपी की गई चीजें स्टोर में रहती है।
एमएस वर्ड में कट और कॉपी कैसे करें? (cut, copy in ms word in hindi)
माइक्रोसॉफ्ट के सारे वर्जन में कट और कॉपी करने के ढ़ेरों कमांड मौजूद हैं और वो सभी जगह सामान्य हैं।
इसे करने के लिए आप सबसे पहले किसी भी टेक्स्ट, चित्र, टेबल इत्यादि को सेलेक्ट करते हैं जिस से वो अस्थाई तौर पर हाईलाइट हो जाता है और फिर नीचे लिखी प्रक्रिया का पालन करें-
- रिबन के अंदर दिख रहे होम टैब में से Cut या Copy पर क्लीक करें जो भी आपको करना है। कट और कॉपी के बीच का अंतर उपर समझाया गया है।
- आप डॉक्यूमेंट के अंदर सेलेक्ट किये गये टेक्स्ट या किसी भी चीज पर माउस द्वारा राईट क्लीक कर के भी कट या कॉपी कर सकते हैं।
- अगर आप यही प्रक्रिया शॉर्टकट की का प्रयोग कर के पूरा करना चाहते हैं टी कट के लिए Ctrl+X दबाएँ और कॉपी के लिए Ctrl+C का प्रयोग करें। ये कमांड अधिकतर एप्लीकेशन में सामान्य हैं और सभी जगह काम आते हैं।
एमएस वर्ड में पेस्ट कैसे करें? (how to paste in ms word in hindi)
किसी भी चीज को पेस्ट करने का मतलब हुआ क्लिपबोर्ड में कट या कॉपी कर के रखी गयी चीजों को किसी अन्य जगह पर हू-ब-हू डालना।
अंतिम कट या कॉपी किये गये आइटम को अपने एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कहीं भी पेस्ट करने के लिए इन प्रक्रिया को समझें:-
- होम टैब के अंदर जाकर वहां दिख रहे Paste आप्शन को प्रेस करें।
- अपने माउस के तीर को वहां रखें जहां आप अंतिम कट या कॉपी की गयी चीज को डालना चाहते हैं और राईट क्लीक करें। फिर पेस्ट का आप्शन दबाएँ।
- यही प्रक्रिया आप कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+V दबाकर भी पूरी कर सकते हैं जो कि एक यूनिवर्सल कमांड है और किसी भी एप्लीकेशन में समान रूप से काम करता है। एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपने अपने क्लिपबोर्ड में कुछ भी कट या कॉपी कर के नही रखा है तो आप पेस्ट का उपयोग नही कर पाएंगे।
नोट- आप होम टैब के अंदर जाकर क्लिपबोर्ड आप्शन पर क्लीक कर के अंतिम कट या कॉपी की गयी चीज को देख सकते हैं। फिर वहीं से पेस्ट का कमांड दबाकर किसी चीज को डॉक्यूमेंट में पेस्ट भी किया जा सकता है।
इस लेख के बारे में आप अपने सवाल और विचार नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
Thanks you for help