Mon. Dec 23rd, 2024
    h s foolka

    आम आदमी पार्टी के नेता एच एस फुल्का ने पार्टी से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। हालाँकि अभी तक उनके इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चला है क्योंकि फुल्का ने 4 बजे शाम को प्रेस कांफ्रेंस करने की घोषणा की है।

    आम आदमी पार्टी के नेता होने से अधिक फुल्का 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपनी कोशिशों के लिए जाने गए। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन की सुगबुगाहट के बीच फुल्का ने कहा था कि अगर गठबंधन हुआ तो वो पार्टी से इस्तीफ़ा दे देंगे लेकिन अब जबकि पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि वो दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी तो ऐसे में फुल्का का इस्तीफ़ा चौंकाने वाला है।

    आम आदमी पार्टी के सूत्रों की माने तो फुल्का ने अपना इस्तीफ़ा इसलिए सौंपा है ताकि वो सिख दंगा पीड़ितों के केस पर ध्यान केन्द्रित कर सकें।

    2017 में पंजाब चुनाव के बाद फुल्का को नेता विपक्ष बनाया गया था लेकिन उइन्होने थोड़े समय बाद ये कहते हुए नेता विपक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया कि वो 84 के दंगो से सम्बंधित केस पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। उसके कुछ समय बाद उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था।

    इस्तीफ़ा के बाद जन उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली विधानसभा में राजीव गाँधी से भारत रत्न वापस लेने वाले प्रस्ताव से पार्टी का किनारा करने के कारण वो इस्तीफ़ा दे रहे हैं तो उन्होंने कहा “सिर्फ ये ही एक कारण नहीं है, और भी कई कारण है।” शुक्रवार शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर के फुल्का अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा करेंगे और आगे की रणनीति के बारे में भी बताएँगे।

    फुल्का के पार्टी छोड़ कर जाने के बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन चांदनी चौक से पार्टी की विधायक अलका लाम्बा ने इशारों इशारों में ट्वीट कर पार्टी अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा।

    आम आदमी पार्टी से किनारे कर दिए गए कुमार विश्वास ने भी फुल्का के इस्तीफे के लिए अप्रत्यक्ष रूप से अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *