Sat. May 4th, 2024
एकता कपूर के बेटे के जन्म से उत्साहित हैं जीतेंद्र कपूर, कहा-अब मेरी ज़िन्दगी पूरी हो गयी है

टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर ने 27 जनवरी वाले दिन सरोगेसी से अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। एकता ने अपने बेटे का नाम अपने पिता और बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र कपूर के असली नाम पर यानी रवि कपूर रखा है। और जीतेंद्र अपने दूसरे पोते के लिए बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

मिड-डे से बात करते हुए, उन्होंने बताया कि अब उनका परिवार पूरा हो गया है। उनके मुताबिक, “पहले मैं दादा था। अब मैं नाना बन गया हूँ। मेरी ज़िन्दगी पूरी हो गयी है। शोभा और मैं सातवे आसमान पर थे जब हमने इस बारे में सुना। हम उसके घर आने का इंतज़ार कर रहे हैं।”

https://www.instagram.com/p/BtFbzQTnXq-/?utm_source=ig_web_copy_link

उनके बेटे तुषार कपूर ने भी सरोगेसी का सहारा लेकर 2016 में अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था। जीतेंद्र ने आगे कहा-“मेरा परिवार कहता है कि रवि मुझ जैसा लगता है मगर फिर, एक बच्चे का चेहरा हर दिन बदलता ही रहता है। ये कहना मुश्किल है कि भविष्य में वे किसके जैसा दिखेगा। अब मेरे पास लक्ष्य और रवि है-वे दोनों मेरी आँखों का तारा हैं। अब मैं शांति से मर सकता हूँ क्योंकि मेरे दोनों बच्चों के पास अब खुद के बच्चे हैं।”

तुषार और एकता दोनों में से किसी ने भी शादी नहीं की। जब इस बारे में जीतेंद्र से पूछा गया, तो उन्होंने कहा-“मुझे लगता है कि इन्सान को ज़िन्दगी में खुश रहना चाहिए। भले ही वो कुंवारा हो या शादीशुदा। मेरे लिए, ख्याल यही था कि तुषार और एकता के पास कोई ऐसा होना चाहिए जिसके लिए वो घर आये। एक बच्चा बहुत बड़ा आशीर्वाद और ज़िम्मेदारी है। और ज़िम्मेदारी के साथ, जूनून, प्यार, खुशियाँ और ज़िन्दगी का उद्देश्य मिलता है। एक बच्चे का ध्यान रखने से ज्यादा बड़ी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती।”

https://www.instagram.com/p/BshTB8mnaGM/?utm_source=ig_web_copy_link

एकता ने गुरुवार को अपने बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया से द्वारा साझा की। उन्होंने लिखा-“भगवान की दुआ से, मैंने ज़िन्दगी में बहुत कामयाबी देखी है, मगर कोई भी इस खूबसूरत एहसास को नहीं हरा सकता जो मुझे इस बच्चे के अपनी ज़िन्दगी में आने से मिला है।”

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *