Fri. Dec 27th, 2024

    न्यूयॉर्क, 29 जून (आईएएनएस)| मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर और दामाद भरत साहनी के साथ न्यूयॉर्क में व्हाइट वाइन का आनंद लेते हुए कुछ सुखद पल बिताए।

    ऋषि की पत्नी नीतू ने इंस्टाग्राम पर उनके इन पलों की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने इन तीनों को अपना ‘सुपरमैन’ बताया। उन्होंने लिखा, “साफ दिल काफी आकर्षक होता है और इन तीनों में यह खूबी है। बेहतरीन समझ के साथ व्यक्तिगत तौर पर ये मजबूत और शुद्ध हैं! मेरे सुपरमैन।”

    पिछले कुछ महीनों से यहां अपना इलाज करा रहे ऋषि तस्वीर में काफी फिट दिख रहे हैं।

    नीतू के इस पोस्ट पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “इन लम्हों के लिए आपको धन्यवाद भगवान जी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *