Thu. Dec 19th, 2024
    कोमोलिका आका उर्वशी ढोलकिया urvashi dholakia

    टीवी की सबसे आइकोनिक विलन कोमोलिका को आपने एक न एक बार तो जरूर देखा होगा। बाल घुमाते घुमाते साजिश रचना और अनुराग-प्रेरणा की ज़िन्दगी में भूचाल लाना, कोमोलिका का किरदार भले ही कितना भी नकारात्मक क्यों ना हो लेकिन फिर भी दर्शको ने उस पर बहुत प्यार लुटाया है और यही कारण है कि ये किरदार देखते ही देखते आइकोनिक बन गया।

    Urvashi-Dholakia-as-Komolika

    उस किरदार को निभाया था मशहूर अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने। उस किरदार को निभाने के बाद, वह विलन के रूप में मशहूर हो गयी और ऐसे ही किरदार निभाने लगी। उन्हें कलर्स के शो ‘चंद्रकांता’ में रानी इरावती का किरदार निभाने के लिए भी जाना जाता है। फिर उन्होंने 2012 में टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया और शो की विजेता बनकर बाहर आई थी।

    urvashi

    लेकिन अभिनेत्री के बारे में एक और ख़ास बात ये है कि वह अब पहले जितनी आकृषक दिखती थी, उससे भी ज्यादा जवान और फिट दिखने लगी हैं। दो जवान बच्चो की माँ और 39 साल की उर्वशी ने खुद को बहुत अच्छे से मेन्टेन करके रखा है और यही कारण है कि उनकी सभी तसवीरें पर लाखों सराहनीय टिपण्णी आती हैं। चाहे किसी ऑउटफिट को कैरी करना हो या पूल में डुबकी लगानी हो, उनका हॉट और सेक्सी अंदाज़ सभी को पसंद आता है।

    urvashi dholakia

    urvashi dholakia

    पिछले साल जब अभिनेत्री शो ‘जज़्बात’ पर आई थी तो उन्होंने बताया था कि उन्होंने 16 साल की उम्र में प्रेम-विवाह कर लिया था और 17 साल की उम्र में उनके जुड़वाँ बच्चे- क्षितिज और सागर पैदा हुए थे। फिर उसके अगले साल उनका तलाक हो गया और उन्होंने अकेले ही दोनों बच्चो का पालन-पोषण किया है।

    urvashi with her sons

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *