Thu. Sep 18th, 2025

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिला के जरिया थाना क्षेत्र के चडउत गांव में बुधवार को एक ट्रक चालक ने एक सात साल के बच्चे का गला घोंटकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और शव बेतवा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शुभसूचित सिंह ने गुरुवार को बताया, “पेशे से ट्रक चालक रामप्रकाश लोधी बुधवार को अपने पड़ोस के मंगल सिंह यादव के सात साल के बच्चे अवधेश को बेतवा नदी नहलाने ले गया था, उसने वहीं बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके हाथ-पैर बांधकर शव नदी में फेंक दिया।”

उन्होंने बताया, “जंगल में लकड़ियां काट रहीं कुछ महिलाओं ने बच्चे को उसके साथ जाते देख लिया था। जिस वजह से पुलिस ने रामप्रकाश को पकड़ कर पूछताछ की, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। बच्चे के हाथ-पैर उसी के लोवर में बंधे थे और गले में आरोपी की बेल्ट का फंदा कसा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।”

वहीं, थानाध्यक्ष (एसओ) विक्रमाजीत सिंह ने बताया, “आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह और बच्चा एक ही ट्यूब के सहारे नदी में तैर रहे थे। ट्यूब अचानक पलट गया, जिससे लड़का झगड़ने लगा और उसने अपने घर में डुबोने की कोशिश करने की शिकायत करने की धमकी दी थी। जिससे नाराज होकर आरोपी ने उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया।”

सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *