Tue. May 7th, 2024
स्टेफेन बिगुन

उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टेफेन बिगुन ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की यात्रा की और अपने समकक्षी ली दू हून से मुलाकात की थी। योनहाप के मुताबिक, इस मुलाकात में पियोंगयांग द्वारा शार्ट रेंज प्रोजेक्टाइल के परिक्षण और उत्तर कोरिया में भोजन सहायता के बाबत बातचीत हुई थी।

अमेरिकी राजदूत शाम को स्थानीय समय 6:40 बजे पर गिम्पो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंहुचे थे। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् अधिकारी एल्लिसोन हूकर और उत्तर के लिए उप राज्य सचिव अलेक्स वोंग भी मौजूद थे। चार दिवसीय यात्रा पर बिगुन जॉइंट वर्किंग ग्रुप के स्तर में भी शामिल होंगे और इस दौरान पियोंगयांग पर पॉलिसी तैयार की जाएगी।

उत्तर कोरिया के लिए भोजन सहायता इस वार्ता में महत्वपूर्ण विषय हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में एक करोड़ से भी अधिक नागरिक भोजन की कमी से जूझ रहे हैं। इसका कारण मौसमी आपदाएं और देश पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की भरमार है।

4 मई को उत्तर कोरिया ने निम्न मारक क्षमता की विभिन्न प्रोजेक्टाइल का पूर्वी तट पर परिक्षण किया था। इसकी वजह उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच ठप पड़ी परमाणु वार्ता है। फरवरी में आयोजित दूसरी मुलाकात बगैर किसी समझौते के रद्द हो गयी थी।

दू हून और स्टेफेन बिगुन ने बीते हफ्ते टेलीफोन पर बातचीत की थी इस दौरान उन्होंने हनोई सम्मेलन के बाद कोरियाई पेनिनसुला के हालातो के आंकलन पर चर्चा की थी। प्रतिबंधो में रिआयत देने के मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच मतभेद बरक़रार है।

परमाणु निरस्त्रीकरण की तरफ बढ़ने पर उत्तर कोरिया प्रतिबंधों से निजात चाहता है हालाँकि वांशिगटन के मुताबिक जब तक पियोंगयांग पूर्ण और निरीक्षित परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं कर देता प्रतिबंधों से निजात नहीं मिलेगा।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *