Thu. Oct 31st, 2024
    ईशान खट्टर ने किया 'इश्क विश्क 2' करने की खबरों को खारिज

    कई दिनों से ‘इश्क विश्क 2′ की खबरें मीडिया में आ रही हैं। ये शाहिद कपूर की 2003 में आई पहली फिल्म का सीक्वल है जिसमे उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। और अब ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) को फिल्म के सीक्वल के लिए कास्ट किया गया है।

    वैसे ये निर्माताओं द्वारा लिया जा रहा बहुत विचारणीय फैसला लग रहा था क्योंकि जब शाहिद ने ये फिल्म की थी तब भी वह उतनी ही उम्र के थे जितने के अब ईशान हैं और दर्शक पहले ही ये कह चुके हैं कि ईशान में अपने बड़े भाई जैसा चार्म है। इसलिए वह इस सीक्वल के लिए सटीक पसंद लग रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।

    ishan 1

    बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, ईशान के ‘इश्क विश्क 2′ में दिखने की खबरें गलत हैं। जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा-“नहीं मैं ”इश्क विश्क 2’ नहीं कर रहा हूँ।”

    हालांकि फिल्म का सीक्वल बन रहा है लेकिन ईशान के बिना। निर्माता रमेश तौरानी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा-“हम ज़ाहिर तौर पर ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल बना रहे हैं लेकिन हमने अभी तक कास्ट पर फैसला नहीं किया है।”

    https://youtu.be/hgCuZzgNACU

    इसके साथ ही ऐसी भी खबरें थी कि ईशान जल्द अपने भाई शाहिद के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखाई दे सकते हैं। शाहिद को नानी अभिनीत ‘जर्सी’ के रीमेक प्रस्ताव मिला है और इसे राम माधवानी द्वारा निर्देशित किया जाएगा। यह एक साहसिक एक्शन ड्रामा है जिसमे शाहिद एक बाइकर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के अगले साल जनवरी में लगभग शुरू करने की उम्मीद है।

    लेकिन जो बात इस परियोजना को रोचक बनाती है, वह यह है कि यह दो भाइयों की कहानी भी है। ईशान खट्टर को दूसरे भाग की पेशकश की गई है। जब शाहिद को इस बारे में बताया गया था, तो वह विकास के बारे में बेहद खुश थे।

    ishan khattar 1

    ईशान ने भी पटकथा को पसंद किया है और दोनों भाई जल्द इस फिल्म में साथ नज़र आ सकते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *