Mon. Dec 23rd, 2024
    इश्कबाज़ फेम सुरभि चंदना ने पोस्ट की एक हॉट तस्वीर, देखिये उनका पोस्ट

    इश्कबाज़ अभिनेत्री सुरभि चंदना का जितना शानदार अभिनय है, उससे भी ज्यादा कातिलाना होती हैं उनकी तसवीरें। कभी वह फोटोशूट की तसवीरें पोस्ट करती हैं तो कभी पार्टी की। कभी वर्कआउट की तसवीरें पोस्ट करती हैं तो कभी छुट्टियों की। हाल ही में, सुरभि ने एक बेहद हॉट तस्वीर पोस्ट कर फैंस को खुश कर दिया है। विंगड-ऑयलाइनर और न्यूड लिप्स के साथ उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया-“टिल्ट करादे।”

    अभिनेत्री इन दिनों जमकर अपनी छुट्टियां मना रही हैं। कभी वह हर्षद चोपड़ा के जन्मदिन पार्टी में दिखाई देती हैं तो कभी शिवांगी जोशी के बैश में। सुरभि आखिरी बार स्टार प्लस के मशहूर शो ‘इश्कबाज़’ में नज़र आई थी। शो में उन्होंने एक बिंदास लड़की अनिका का किरदार निभाया था। उनके किरदार को दर्शको द्वारा इतना पसंद किया गया कि जब वह शो से चली गयी तो शो की टीआरपी गिर गयी और आखिर में शो बंद हो गया। शो में उनकी और नकुल मेहता की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता है।

    surbhi

    जबकि दर्शक अभी भी सुरभि को वापस छोटे परदे पर देखने के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि वह जल्द ‘संजीवनी’ के रीमेक में दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के अनुसार, शो जुलाई में प्रसारित होने वाला था लेकिन निर्माता सिद्धार्थ ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

    पिंकविला के अनुसार, उन्होंने कहा-“शो के बारे में सभी अफवाहें केवल अफवाहें हैं। शो के लिए अभी तक न सुरभि चंदना, न नमित खन्ना और न ही नकुल मेहता को साइन किया गया है।” लेकिन जब उनसे शो की डिटेल्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी भी पहले पांच एपिसोड्स लिख रहे हैं और डायलाग अभी भी तय होना बाकि है। और अभी तक उन्हें चैनल से भी पुष्टि नहीं मिली है।

    surbi

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *