इशांत शर्मा ने आखिरी बार जनवरी 2016 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और तब से वह भारत के 50 ओवर की योजनाओ के पक्ष से बाहर हैं। तीन साल से अधिक समय हो गया है कि लेकिन इस तेज गेंदबाज ने एकदिवसीय मैच नहीं खेला है और अब उन्हे व्यापक रूप से टेस्ट विशेषज्ञ माना जाता है।
इशांत शर्मा का मानना है कि यह बस एक “धारणा” है कि वह केवल टेस्ट गेंदबाज है। अब वह आईपीएल के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से अच्छा प्रदर्शन कर भारत की राष्ट्रीय वनडे टीम में विश्व कप के लिए चौथे तेज गेंदबाज बनना चाहते है।
.@ImIshant reveals how special it is to return to his home ground after 12 long years ❤
Toh aaiye Kotla, aur dekhiye unki dhuandaar bowling. Tickets 👉 https://t.co/9GU5cv1u2O#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/KdfKERRIMU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 15, 2019
इशांत शर्मा ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के एक खुले मीडिया सत्र के दौरान कहा, ” मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं और हमेशा सोचता हूं कि मेरे साथ कुछ अच्छा होने वाला है। मेरे पास इस आईपीएल में लाभ उठाने के अवसर हैं। भारतीय टीम अभी भी अपना चौथा गेंदबाज ढूंढ रही है। उम्मीद करता हूं, विश्वकप की टीम में चौथा तेज गेंदबाज मैं ही हूं।”
आगे उन्होने कहा, ” मुझे लगता है कि धारणा ने मुझे सीमित ओवरों के सेटअप में नही होने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। यह कुछ ऐसा है जिसे खिलाड़ी ईमानदारी से निभा रहे हैं; लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं जानता कि ये धारणाएँ कहाँ से निकलती हैं। उन्होने हमे टैग दिये है कि वह एक टेस्ट गेंदबाज है, वह एक टी-20 गेंदबाज है, वह सफेद बॉल गेंदबाज है और कई।”
It’s a great feeling to be playing for my home team, looking forward to a great season!! #ThisIsNewDelhi #IPL2019 #DelhiCapitals pic.twitter.com/1NmT77lAPv
— Ishant Sharma (@ImIshant) March 17, 2019
दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा है कि, ” अगर कोई तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह सीमित ओवर के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दे सकता है।”
इशांत शर्मा ने भारत के लिए अब तक 80 वनजे मैच खेले है, जिसमें उन्होने टीम के लिए 78 विकेट चटकाए है। वही टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो वह अब तक भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेल चुके है जिसमें उन्होने 267 विकेट चटकाए है।