Sat. May 4th, 2024
इस्लामक स्टेट

रायटर्स के मुताबिक इराक की सेना ने रविवार को कहा “सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट के कमांडर और चार लड़ाकों को उत्तरीपूर्वी इराक के हमरिन पर्वतो में मार गिराया है। अमेरिकी नेतृत्व गठबंधन के जंगी विमानों ने इस क्षेत्र में हवाई हमले किये थे और तीन दिनों तक आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

इराक से आईएस का सफाया

इलीट काउंटर टेररिज्म सर्विस और दियाला प्रान्त में सैन्य अभियान के कमांड ने कहा कि वह हमरिन में इस्लामिक स्टेट के लड़ाके का इंचार्ज था। उन्होंने कहा कि “इंचार्ज सहित चार लड़ाकों को उत्तरपूर्वी बाकुबा क्षेत्र में मार गिराया था। यह प्रान्त की राजधानी है।

दिसंबर 2017 में इराक ने आतंकी समूह के खिलाफ जीत की घोषणा की थी। बगदाद पर एक समय इस्लामिक स्टेट का काफी प्रभुत्व था। मध्य एशिया पर कब्ज़ा करने का इस्लामिक स्टेट का सपना चकनाचूर हो गया है। बगदाद सरकार के खिलाफ अब इस्लामिक स्टेट हिट एंड रन हमले को अंजाम दे रहा है।

आईएस का खात्मा

यह आतंकी समूह हमरिन की पहाड़ियों में दोबारा एकत्रित हुआ था। जिसकी सीमा ईरान के साथ लगती है। इस्लामिक स्टेट को इराक के अधिकतर इलाकों से खदेड़ा जा चुका है।

इस्लामिक समूह के कब्जे में एक समय जो विशाल क्षेत्र था अब वह उस इलाके को वास्तव में गंवा चुका है लेकिन अभी भी छिटपुट हमले करता रहता है। तीन वर्ष की भीषण जंग के बाद सरकार ने बीते दिसम्बर को जीत का ऐलान किया था। हालाँकि इस खूनी जंग में सैकड़ों नागरिकों की जान गयी और हज़ारो को विस्थापित होना पड़ा था।

नार्वेजियन शरणार्थी परिषद् के मुताबिक देश में अब तक 18 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और 80 लाख लोग मानवीय मदद के लिए तड़प रहे हैं। सुरक्षा विभागों के अनुसार जिहादियों के स्लीपर सेल बगदाद के पर्वतीय और रेतीले क्षेत्रों में हमेशा से रहे हैं। यह अधिकतर ग्रामीण सुन्नी बहुल क्षेत्रों में रहते हैं जैसे सलाहुद्दीन, किरकुक, अंबर, दियाला और निनेवेह मौसूल का घर है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *