Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरूवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक का नेतृत्व किया था। इस बैठक में देश की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी थी। पुलवामा आतंकी हमल के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य हालात तनावग्रस्त होते जा रहे हैं।

    खलीज टाइम्स के मुतबिक आईएनसी की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जावेद कमर बाजवा ने अकेले मुलाकात की थी, जिसमे उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा हालातों पर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद पुलवामा आतंकी हमले और यहां के हालातों पर बातचीत की गयी थी।

    इस मुलाकात में सेनाध्यक्ष जावेद कमर बाजवा, ख़ुफ़िया विभागों के प्रमुख, सुरक्षा अधिकारी और वित्तीय, रक्षा व विदेशी मामलों के राज्य मंत्री मौजूद थे। विदेश विभाग ने एनएससी को कुलभूषण जाधव के मामले से भी परिचित करवाया था। जिसकी सुनवाई अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत में जारी है। जाधव मामले की सुनवाई सोमवार को शुरू की गयी थी।

    जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए इस हमले में सीआरपीएफ के 44 सैनिक शहीद हो और कई सैनिक बुरी तरह जख्मी है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी हमलावर की कार में लगभग 350 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ था, जिसने सीआरपीएफ के काफिले की बस में टक्कर मारी थी। इस हमले में बस को निशाना बनाया गया था लेकिन यह धमाका इतना खतरनाक था कि इससे कई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने आतंकवाद और जासूसी के आरोप में अप्रैल 2017 में कुलभूषण जाधव को मौत की सज़ा सुनाई थी। पाकिस्तान की दावे के अनुसार कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रान्त से गिरफ्तार किया गया था। भारत के मुताबिक जाधव को ईरान से अगवा किया गया था, जहां वह नौसेना से रिटायर होने के बाद कारोबार के लिए गए थे और उनका सरकार को कोई लेना देना नहीं है।

    भारत सरकार ने जाधव तक राजनयिक पंहुच न देने के आरोप पाकिस्तान पर लगाएं है। हरीश साल्वे ने कहा कि यह सरासर वियना संधि का उल्लंघन है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *