Sat. Nov 16th, 2024
    इंदु सरकार विरोध

    मधुर भंडारकर द्वारा बनाई गयी फिल्म इन्दु सरकार पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भंडारकर पर बढ़ते विरोध को देखकर उनपर सुरक्षा बढ़ाई गयी। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेंसर बोर्ड के ऑफिस जाकर निहलानी से मुलाक़ात की।

    आपको बता दें कि मधुर भंडारकर की नयी फील ‘इन्दु सरकार’ 1975 में हुई इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म में नील नितिन मुकेश संजय गाँधी के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इसी को चलते कांग्रेस क अधिकारी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस अधिकारीयों के मुताबिक़ फिल्म में सरकार के खिलाफ गलत जानकारी दी गयी है। इससे पहले भी 1975 की इमरजेंसी पर काफी कुछ लिखा जा चूका है और फिल्मे भी बन चुकी है। इससे पहले 1975 में गुलज़ार द्वारा बनाई गयी फिम ‘आंधी’ को भी काफी विरोध झेलना पड़ा था। जाहिर है फिल्म में कांग्रेस सरकार में गाँधी परिवार के कई सदस्यों को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

    इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘इन्दु सरकार’ के प्रेस कांफ्रेंस को भी रद्द करवा दिया। पहले पुणे में और भी नागपुर में मधुर भंडारकर को प्रमोशन रद्द करना पड़ा। इसके बाद मधुर भंडारकर ने ट्वीट करके रोष जताया व कहा कि क्या उन्हें अपनी आज़ादी का भी हक़ नहीं है? उन्होंने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से भी इसपर जवाब माँगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।