इंडोनेशिया में बारिश के दौरान भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और इस मुसीबत में फंसे लोगों की खोज की जा रही है। जानकारों ने चेताया है कि तबाहीग्रस्त इलाके में सुनामी का प्रवेश दोबारा हो सकता है। राष्ट्रीय आपदा विभाग ने कहा कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, जो पिछले बार 222 थी और आज आंकड़ा 281 पर पंहुचा गया है। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक लोग अभी लापता हैं और शनिवार शाम को आपदा में एक हज़ार से अधिक जख्मी हुए थे।
आपदा विभाग के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो ने कहा कि पीड़ितों की संख्या और तबाही का ग्राफ बढ़ता ही जाएगा। रेस्क्यू टीम फंसे लोगों की तलाश के लिए भारी उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपदा विभाग के अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस खंडर में तलाश कर रही है, ताकि अधिक पीड़ितों को ढूँढा जा सके।
सैकड़ों इमारते तबाही में ध्वस्त हो गयी है। यह भयानक आपदा शहर में गिरे हुए पेड़ों और समुंद्री इलाकों के किनारे मलबे के रूप में निशानी छोड़ गयी है। सोशल मीडिया पर अपलोड एक विडियो में समुद्र से उठती हुई एक लहर ने एक पॉप ग्रुप के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया और पानी का तेज बहाव मंच से बहता हुआ दर्शकों पर जा पंहुचा। इस कार्यक्रम के बैंड सदस्यों में से मैनेजर सहित दो लोगों की मौत हो गयी थी और इस प्रोग्राम में शरीक गायक की पत्नी अभी तक लापता है।
इंडोनेशिया की राष्ट्रपति जोको विडोड़ो सोमवार को इस तबाही ग्रस्त इलाके का दौरा करेंगे। तीन माह पूर्व सुनामी ने पालू को अपना निशाना बनाया था, जिसमे हजारों लोगों की मौत हुई थी। इंडोनेशिया धरती में सबसे अधिक आपदा ग्रस्त इलाकों की सूची में शुमार है। इस आपदा से पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि यह सुनामी सरकारी विभागों को चेतावनी दे रही है, यह इतनी जल्दी आती है कि स्थानीय लोगों को सँभालने के लिए काफी कम वक्त दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मेहमानों के साथ बातचीत कर रहा था, कि मेरी पत्नी ने दरवाजा खोला और वह चिल्लाई, मैंने सोचा आग लगी होगी लेकिन जब दरवाजे की तरफ देखा तो पानी का बहाव हमारी तरफ बढ़ रहा था।
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस एंड रेस क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि इन ताकतवर लहरों की ऊंचाई 30 से 90 सेंटीमीटर तक पंहुच चुकी है। स्थानीय मददगार ओस आपदा में फंसे लोगों की मदद करने में जुटे हैं और उन्हें आश्रय मुहैया करा रहे हैं।