Tue. Nov 5th, 2024
    क्रुणाल पांड्या

    इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में पांच वनडे मैचो की सीरीज का तीसरा अनौपचारिक वनडे मैच खेला गया था। जहां क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल और नवदीप सैनी ने अच्छी गेदबाजी कर, इंडिया-ए को 60 रन से मैच में जीत दर्ज करवायी। इंग्लैंड लायंस की टीम को जीत के लिए 173 रनो का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 112 रन पर ही ढेर हो गई। पांच वनडे मैचो की सरीज में 3-0 से बढ़त बनाकर इंडिया-ए की टीम ने सीरीज में कब्जा तो कर ही लिया है लेकिन टीम की आंख अब सीरीज में क्लीन-स्विप करने की है।

    एक मामूली, लक्ष्य का पीछा करते हुए, लायंस की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, जहां उन्होने केवल 23 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिये थे। लायंस की टीम से सबसे अधिक रन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट 39 और नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए औली पॉप ने 27 रन बनाए। इन दोनो बल्लेबाजो ने चौथे विकेट के लिए मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की थी।

    जब सैनी ने औली पॉप का विकेट लिए उस वक्त टीम का स्कोर 70 रन पर चार विकेट था, जिसके बाद पूरी टीम बाकि बचे मैच में 6 विकेट खोकर 42 रन ही बना पायी। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेमी ओवरटन (18) लायंस की तरफ से तीसरा सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी थे। क्रुणाल पांड्या ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर 5.5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

    इससे पहले, दीपक चाहर ने लोवर ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के लिए 39 रन की पारी खेली थी। ईशान किशन ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण 30 रन का योगदान किया था। समरसेट के दल के, ओवरटन ने तीन विकेट लिए, जबकि लुईस ग्रेगोरी, मैथ्यू कार्टर और विल जैक ने दो-दो विकेट लिए।

    सीरीज का चौथा अनौपचारिक वनडे मैच 29 जनवरी को सामान्य स्थान पर खेला जाएगा। जहां इंग्लैंड लायंस की टीम जीत की तलाश में होगी।

    संक्षिप्त स्कोर: 47.1 ओवर में इंडिया-ए 172 (दीपक चाहर 39; जेमी ओवरटन 3-34) ने 30.5 ओवर में इंग्लैंड लायंस को 112 (बेन डकेट 39, क्रुनाल पांड्या 4-21) 60 रन से हराया।

    https://www.youtube.com/watch?v=EOuVRm_xVJo

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *