ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चौथे अनौपचारिक वनडे मैच में एक शानदार अर्धशतक लगाया उनके साथ शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच वनडे मैचो की सीरीज में लगातार चौथा वनडे अपने नाम किया।
मैच में पहले गेंदबाजी करने इंडिया-ए की टीम से, शार्दुल ठाकुर ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 10 ओवर के स्पेल में उन्होने 49 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए। आगंतुको की टीम 15 ओवर में 55 रन पर अपने चार विकेट खो बैठी थी। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए औली पॉप ने 103 गेंदो में 65 रन की पारी और स्टीवन मुलैनी की 54 गेंदो में 58 रन की पारी से लायंस की टीम निर्धारित 50 ओवर में 221 रन बना पायी।
222 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए की टीम ने 46.3 ओवर में हासिल कर लिया, इसमें पंत का बहुत बेहतरीन प्रयास रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम, केएल राहुल जिन्होने हार्दिक पांड्या के साथ लंबित जांच का सामना किया था उन्होने इस मैच में 77 गेंदो में 42 रन की पारी खेली। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में निराश टूर के बाद यह कुछ रन बनाए।
लेकिन यहां एक बेहतरी पंत थे जिन्होने अपनी पारी से सुर्खिया बंटौरी पंत ने 76 गेंदो में 73 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पंत ने दीपक हुड्डा के साथ नाबाद 120 रन की साझेदारी की थी, दीपक हुड्डा ने भी नाबाद 42 रन की पारी खेली थी औऱ टीम इंडिया को 21 गेंद शेष रहते पांच वनडे मैचो की सीरीज का चौथा मैच जीतवाया। पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उड़ान भरने से पहले इंडिया-ए के लिए अंतिम वनडे मैच खेलेंगे।
पंत और हुड्डा की साझेदारी इंग्लैंड लायंस से मैच को दूर खींचती चली गई, 28 ओवर तक इंडिया-ए की टीम 102 रन पर अपने चार विकेट खो बैठी थी। इंग्लैंड लायंस की तरफ से विल जैक्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी और अपने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरूवार को सामान्य स्थान पर खेला जाएगा।