Sat. Jan 11th, 2025
    जोस बटलर

    जोस बटलर ने ट्विटर पर क्रिकेट प्रशंसकों को एक उन्माद में भेज दिया जब उन्होंने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने वाली पारी खेल शेल्डन कॉट्रेल को सलामी के साथ ट्रोल किया। चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोस बटलर ने 77 गेंदो में 150 रन की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 13 चौके शामिल थे, उनके साथ कप्तान  इयोन मोर्गन ने भी 103 रन बनाए। इन दोनो खिलाड़ियो ने साथ मिलकर 124 गेंद खेलते हुए 204 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम अपना तीसरे सबसे अधिक वनडे स्कोर करने में कामयाब रही। हालांकि, मैच का सबसे मनोरंजक क्षण तब आया, जब बटलर ने शेल्डन कॉट्रेल की गेंदो में छक्का लगाते हुए गेंदबाज के ट्रेडमार्क सलामी के साथ जवाब दिया

    https://twitter.com/JOHNBUDGIEBIRD/status/1100809775217020928

    https://twitter.com/johnosheen94/status/1100808463393935360

    https://twitter.com/Balum205/status/1100810086421880833

    बटलर ने इंग्लैंड की पारी को 418/6 तक पहुंचाया जिसके बाद उन्हें कार्लोस ब्रैथवेट ने आउट कर दिया। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में 46 छक्के लगे। जो की अबतक किसी वनडे मैच में सबसे अधिक छक्के थे।

    इंग्लैंड की टीम ने अपनी पारी में 24 छक्के लगाए जबकि उसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम ने 22 छक्के लगाए।

    इसके अलावा, मैच में 807 रन बनाए गए थे; एकदिवसीय इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

    बटलर इंग्लैंड की टीम से इस दौरान एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने है। उन्होने 51 रन से 15 गेंदो में अपना शतक पूरा कर किया था।

    क्रिस गेल ने 162 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दर्ज नही करवा सके। मेजबान टीम 419 रन का पीछा करते हुए 48 ओवर में 389 रन पर ढेर हो गई। वेस्ट इंडीज को इस मैच में 29 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने पांच वनडे मैचो की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 2 मार्च को सेंट लुसिया में खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *