Sat. Jan 4th, 2025
    आयुष्मान खुराना और पत्नी ताहिरा कश्यपआयुष्मान खुराना और पत्नी ताहिरा कश्यप

    आयुष्मान ख़ुराना के भाई अपारशक्ति ख़ुराना ने दोनों की ताहिरा के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों भाई ताहिरा पर प्यार बरसा रहे हैं। ताहिरा कश्यप कैंसर से जूझ रही थीं। 

    आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को कैंसर होने की ख़बर सुन कर हम सब मायूस हो गए थे पर आयुष्मान द्वारा ताहिरा को दिए जा रहे प्यार और सहयोग ने हमारी आशा को एक बार फिर जगा दिया था। ताहिरा और आयुष्मान कई सालों से एक साथ हैं।

    जब ताहिरा कैंसर से जूझ रही थीं तो आयुष्मान ख़ुराना ने उनको इससे बाहर आने और ठीक होनें में बहुत मदद की। हाल ही में ताहिरा और आयुष्मान की एक फ़ोटो सामने आई है जो आयुष्मान के भाई अपारशक्ति ने अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है।

    इस फ़ोटो में आयुष्मान, ताहिरा और अपने भाई अपारशक्ति के साथ हैं और दोनों भाई ताहिरा को गाल पर kiss कर रहें हैं।

    https://www.instagram.com/p/BpgvZdyh_DC/?taken-by=aparshakti_khurana

    तीनो की इस प्यारी तस्वीर पर इनके फैन्स ने खूब अच्छे-अच्छे कमेंट्स किये। लगभग एक महीने पहले ताहिरा ने अपने इलाज़ में सर्जरी के द्वारा अपने ब्रेस्ट हटवा दिए थे। इसके बाद से ताहिरा और आयुष्मान दोनों ही स्तन कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाते नज़र आते हैं।

    आयुष्मान खुराना ने हाल ही में फ़िल्म ‘बधाई हो’ में काम किया है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *