Tue. Nov 19th, 2024
    आदित्य ठाकरे ने की नए साल पर मुंबई को पूरी रात खुले रखने की मांग

    शिव सेना के युवा विंग प्रमुख आदित्य ठाकरे मुंबई को नए साल का तौफा देना चाहते हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को एक पत्र लिखकर ये मांग की है कि नए साल वाले दिन, बाज़ार पूरी रात खुले रहे। उनका ऐसा मानना है कि स्थानीय लोगों को घंटों काम करने के बाद आराम और कुछ मनोरंजन की जरुरत होती है।

    उन्होंने कहा कि केवल मुंबई में ही नहीं बल्कि ठाणे, नवी मुंबई और पुणे जैसे शहरों में भी पूरी रात जश्न चलता रहना चाहिए। उनके मुताबिक, “जो चीज़ दिन में वैध है वो रात में अवैध नहीं हो सकती।”

    आदित्य ने फडणवीस सरकार को 2013 में बीएमसी की तरफ से पेश किये प्रस्ताव की भी याद दिलाई। इस प्रस्ताव में गैर-आवासीय क्षेत्रों में रात भर बाज़ार खुले रखने की मांग की गयी थी। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रस्ताव को उस वक़्त रहे पुलिस कमिश्नर की तरफ से पास कर दिया गया था और राज्य ने इसको लेकर 2017 में कानून बनाया था।

    उनके मुताबिक, “मुंबई के प्रस्ताव को कुछ महीनों से होम डिपार्टमेंट से आपकी मंजूरी का इंतजार है और ये सरल है। मुझे यकीन है कि आप मेरी दोनों मांगे पूरी करेंगे।”

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि युवा शिव सेना के नेता ने पांच साल पहले ही इस मांग के लिए आवाज़ उठाई थी। उस वक़्त उन्होंने मुंबई में 24 घंटे कैफ़े, रेस्टोरेंट और सुविधा स्टोर खुले रखने की मांग की थी।

    2015 में एक संपादकीय में उन्होंने कहा था-“लगभग हर डॉक्यूमेंट्री, हर किताब मुंबई के वर्णन में यही कहती है कि यह एक ऐसा शहर है जो कभी नहीं सोता। हालांकि, हम लोग सोते हैं। ऐसे सख्त कानून हमें सोने के लिए मजबूर करते हैं।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *