Sun. Dec 22nd, 2024
    आईफोन 8 की लॉन्च से पहले आईफोन 7 और 6 पर मिल रही है भारी छूट

    एप्पल जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 8 को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट की माने तो एप्पल नया फ़ोन आईफोन 8 कंपनी 12 सितम्बर को लॉन्च करने वाली है, साथ में आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस भी लॉन्च करेगी।

    भारत की ई-कॉमर्स पेटीएम मॉल ने आईफोन 8 की बिक्री से पहले एप्पल की दूसरे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया है। इनमे आईफोन 7, आईफोन 7प्लस, आईफोन 6 और आईफोन 6एस पर लगभग 15000 रूपये का डिस्काउंट दिया है।

    आईफोन 7 प्लस, 32 जीबी जिसकी कीमत 72000 रूपये थी जो ऑफर में 51339 रूपये में ही मिल रहा है।
    आईफोन 7 प्लस, 128 जीबी की कीमत 82000 रूपये थी, डिस्काउंट के कारण 57599 में मिल रहा है। आईफोन 7 प्लस 256 जीबी की डिस्काउंट के बाद कीमत 68999 है।

    आईफोन 7, 128 जीबी की कीमत 65200 है, डिस्काउंट के बाद 47990 में मिल रहा है। आईफोन 7,  32 जीबी 39599 में मिल रहा है हालाँकि इसकी कीमत 56200 है।

    आईफोन 6 एस प्लस 16GB डिस्काउंट करके 37,299 रुपये में मिल रहा है। आईफोन 6 एस प्लस का यही वैरिएंट गोल्ड कलर में 38,299 रुपये में मिल रहा है। इसी मॉडल का स्पेस ग्रे वैरिएंट 40,990 रुपये में मिल रहा है।