22 नवंबर गुरुवार को गोवा के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में एफसी गोवा और बेंगलुरु एफसी आमने-सामने थी। इस मैच में बेंगलुरु एफसी ने गोवा को 2-1 से करारी शिकस्त दी।
गोवा की टीम ने अबतक इस लीग में 8 मैच खेले हैं जिसमे से 5 जीत के साथ वह अंक तालिक में टॉप पर हैं। तो वही गोवा की टीम को दो मैच में हार का सामना भी करना पड़ा हैं। बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में अबतक केवल 6 मैच खेले है और 5 जीत अपने नाम दर्ज की हैं और एक मैच को ड्रा खेला हैं।
बेंगलुरु एफसी इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं और कल रात खेले जाने वाले मैच में टीम ने जीत के साथ इस सीजन की 5वीं जीत दर्ज कर ली हैं। सुनिल छेत्री जो की बेंगलुरु एफसी के सबसे बहतरीन खिलाड़ियो में से एक हैं उन्होनें गोवा के खिलाफ 77वें मिनट में गोल मारकर अपनी टीम के लिए जीत आसान कर दी।
बेगंलुरु की टीम नें अपना पहला गोल 34वें मिनट में मारा तब मारा जब एक्सेस्कों बाक्स के अंदर बॉल पास करने कि कोशिश करते हैं और बॉल जमीन से उछलकर सीधे राहुल के पास आ जाती हैं। राहुल नें 34 वें मिनट में बेंगलुरु के लिए पहली सफलता प्राप्त की।
बेंगलुरु एफसी नें पहले 45 मिनट के हाफ में 1-0 से बढ़त ली थी। लेकिन 72 वें मिनट में गोवा ने एक पलटवार के साथ बेंगलुरु के एक गोल की बराबरी कर ली। गोवा की तरफ से यह गोल मीडफील्डर जेकीचंद सिंह ने किया औऱ टीम की उम्मीद को खेल में बरकरार रखा।
लेकिन उसके बाद 77 वे मिनट में बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री नें गोवा के खिलाफ एक और गोल करके मैच अपनी टीम के नाम कर लिया, खेल के आखिरी मिनटों में गोवा के खिलाड़ियों ने बहुत महनत की पर वह मैच को बराबरी में नही ला पाए।