Mon. Dec 23rd, 2024
    shah-faesal

    2010 के सिविल सर्विस की प्रवेश परीक्षा में टॉप कर आईएएस अफसर बनने वाले कश्मीर के शाह फैसल ने बुधवार को सिविल सर्विस से इस्तीफ़ा दे दिया और राजनीति में जाने का इशारा किया। फैसल नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं।

    एक फेसबुक पोस्ट में अपने फैसले की घोषणा करते हुए, उन्होंने कहा कि वह कश्मीर में हत्याओं और भारतीय मुसलमानों के हाशिए पर होने के खिलाफ विरोध करने के लिए अपनी सर्विस छोड़ रहे थे।

    https://twitter.com/shahfaesal/status/1082938765918785536

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *