Mon. Dec 23rd, 2024
    आइकिया

    हाल ही में भारत में अपने तीसरे स्टोर को बेंगलुरु में खोलने की शुरुआत करने वाली आइकिया ने अनुमान लगाया है कि विश्व के मुक़ाबले भारत में अपनी ऑनलाइन सेल से अधिक कमाई कर सकती है।

    इस स्वीडिश फ़र्निचर रिटेलर ने हाल ही में बेंगलुरु में अपना स्टोर खोलने का ऐलान किया था। इसके पहले आइकिया हैदराबाद में अपना स्टोर खोल चुकी है व मुंबई में उसका स्टोर अगले वर्ष यानी 2019 तक खुल जाएगा। इस तरह से वर्ष 2020 तक भारत में उसके तीन स्टोर हो जाएंगे।

    सेल को लेकर आइकिया ने अपने आंकड़े स्पष्ट नहीं किए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आइकिया ने करीब अपने कुल व्यवसाय का कम से कम 10% व्यापार भारत में करने की योजना है।

    आइकिया को अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए अभी बहुत काम करना होगा। एक ओर मुंबई नगर की कुल जनसंख्या जहां 2.2 करोड़ है वहीं इसके लिए आइकिया ने महज एक स्टोर को खोलने का निर्णय लिया है, जबकि स्वीडन में प्रति 1 करोड़ लोग पर उसके 16 स्टोर हैं।

    आइकिया इंडिया के डिप्टी मैनेजर प्रतीक एंटनी ने कहा है कि “ऑनलाइन व्यापार अब जरूरत बन गया है, इसके लिए आइकिया को अपनी सप्लाइ चैन, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और डिलिवरी जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहद मजबूत करना होगा। हालाँकि ऑनलाइन डिलिवरी शुरुआती चरणों में अभी कुछ ही राज्यों में उपलब्ध होगी।”

    अपनी ऑनलाइन बिक्री के लिए आइकिया स्वयं के प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करेगी, इसके लिए वो किसी भी अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के साथ हाथ नहीं मिलाएगी।

    बेंगलुरु में आइकिया अपने स्टोर बन जाने के साथ ही ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा दे देगी। आइकिया का उद्देश्य 2030 तक देश के 49 शहरों तक अपने व्यवसाय को ले जाना है, जिसके तहत वो करीब 2 करोड़ ग्राहकों से जुड़ना चाहती है।

    भारत देश के अलावा कंपनी अन्य देशों पर भी नज़रें गड़ाए हुए है इसी रणनीति के चलते कंपनी आगे बढ़ते हुए जल्द ही यूरोप में भी दस्तक दे सकती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *