कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम अश्विन मुशरान के घर आई एक नन्ही परी, देखे तसवीरें

इंसान अपनी ज़िन्दगी में कितनी भी ऊंचाई तक क्यों ना पहुंच जाए लेकिन आखिरी में वह लौटता अपने परिवार के पास ही है। चाहे माँ का आँचल हो, पिता का समर्थन, भाई-बहनो के संग मस्ती, बीवी का प्यार या बच्चे का मासूम चेहरा, हर इंसान की प्राथमिकता उसका परिवार ही होता है।

हाल ही में, मशहूर अभिनेता अश्विन मुशरान के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है। कुल्फी कुमार बाजेवाला अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिये इस खुशखबरी की सूचना दी। उन्होंने दो तसवीरें साझा की जिसमे पहले उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर डाली थी और दूसरी में उनकी पत्नी रिबेका वाज़ दिखाई दे रही हैं।

तस्वीर साझा करते हुए अश्विन ने लिखा-“हम आधिकारिक रूप से एक प्रोडक्शन हाउस है जिसकी एक रिलीज़ हो चुकी है। मुझे वास्तव में नहीं पता कि हमारी बेटी के जन्म पर आप सभी की प्यारी शुभकामनाओ का कैसे जवाब दूँ। आप सभी को धन्यवाद। थोड़ा ज्यादा भावुक हूँ।”

दूसरे पोस्ट में अभिनेता ने लिखा-“मेरी एकमात्र चिंता यह है कि मेरी बेटी मुझे वृद्धाश्रम भेज सकती है … मैं उसके साथ बहुत ज्यादा अच्छे तरीके से रहूँगा ताकि ये सुनिचित कर सकूँ कि ऐसा ना हो और हम अपने सभी जन्मदिन एक साथ मनाएं।”

देखिये बाकि सितारों ने भी अभिनेता को शुभकामनाएं दी।

टीवी शो के अलावा, अश्विन को फिल्मो से भी लोकप्रियता मिल चुकी है। उनके द्वारा की गयी कुछ फिल्मो के नाम हैं ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘फैशन’, ‘संजू’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘क्विक गन मुरुगन’, ‘देसी बोयज़’ और ‘डेल्ही बेल्ली’।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *