Sat. Jan 4th, 2025
    ashok gehlot sirohi

    राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत नें कल राज्य के सिरोही में कांग्रेस उम्मीदवार रतन देवासी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

    इस दौरान गहलोत नें कांग्रेस के घोषणापत्र की बात की। उन्होनें जनता से बीजेपी सरकार की विफलता के बारे में चर्चा की।

    https://www.facebook.com/AshokGehlot.Rajasthan/videos/287371548853207/?__xts__%5B0%5D=68.ARD3cYi0NlJZdzYw8YIf8y7HyD8gvBv0kFi66pBGvw_bhL1Y6-CC4l1l_ufTy21AplcXcETFxO73q5AGb5sv6ufBp_eo-EBO8eMzjoblMVxV-JLTYLgN-J-aBuwhF4nhXw6LQnbGMelEo1G84DNiVW2t-WmU-_udg8UM_DMLKOxm2nV4U6yMiZeqUtqMZ6j4HKkbDoZO95B_4PRLm25L6sw5FvtwuYFBdJfE1z610rIB_BxRUyaBIGvm64sBT6lELboQtK9YN-CmEJ_TSxUbNAJ1zGWYDTKC8rj51HNoODjbQoH6c0Sf3QxYGi8Osb__TcvwJzDpPA0xCuWnga4jw1cDwhHBx8LcK0Y&__tn__=-R

    सिरोही में उन्होनें कहा, “रतन देवासी नौजवान है इनको आशीर्वाद सब का मिला हुआ है ऐसा आदमी अगर जीतकर जाएगा तो चुनाव जीतने के बाद में भी आपके बीच में आता जाता रहेगा, 36 कौम की सेवा करेगा, आपके सुख-दुख में साथ निभाएगा और सिरोही जालौर की समस्याओं को दिल्ली के पंचायत में उठाएगा और विकास में भागीदार बनेगा, यही देखा जाता है उम्मीदवार के अंदर। इसलिए मैं आप सबसे अपील करूंगा कि हम सब लोग जमानत देने आए हैं कि रतन देवासी को सब मिलकर 36 कौम उनको अपना समर्थन दे सहयोग दे आशीर्वाद दे और विश्वास प्रकट करे और हाथ के निशान वाला बटन दबाएं 29 तारीख को यह हमारी अपील आपसे है।”

    उन्होनें आगे कहा, “हम सब की सलाह से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भाई रतन देवासी जी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया है। रतन देवासी जी नौजवान है, पहले मेरे साथ में जब एमएलए बने थे तो मैंने इनको पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी बनाया, राज्यमंत्री का दर्जा दिया दुर्भाग्य से पिछला चुनाव जीत नहीं पाए। यह रायका समाज से है रायका समाज को पहली बार टिकट मेरे समय मिला इतिहास के अंदर 50 साल में पहली बार टिकट मिला, पहला टिकट तो कामयाब नहीं हुआ पर दूसरा टिकट कामयाब हो गया पर रायका समाज को उससे पहले किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, कांग्रेस ने टिकट इनको दिया, बाद में तो बीजेपी ने ही खड़ा कर दिया उम्मीदवार वह जीत भी गए, पर कांग्रेस ने रायका समाज को देवासी समाज को पहला टिकट देकर आजादी के बाद में बोहनी कांग्रेस ने कराई थी, यह आपके जेहन में रहना चाहिए हमेशा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *