अर्जुन कपूर जल्द बड़े परदे पर एक रोमांचक ड्रामा “इंडियाज मोस्ट वांटेड” लेकर आ रहे हैं। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में, आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए शुरू किये गए शिकार की कहानी दिखाई जाएगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन एक अलग ही अवतार में दर्शको को दिखाई देंगे।
आज दोपहर को फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था जिसमे अर्जुन पूरे एक्शन में नज़र आये। ट्रेलर लांच के दौरान, अर्जुन और निर्देशक राज से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के बारे में भी पूछा गया। ट्रेलर इस बड़ी खबर के एक दिन बाद आया है।
इस बारे में बात करते हुए, अर्जुन ने कहा-“संयुक्त राष्ट्र ने आखिरकार सहमति जताई है कि वह एक खतरा है। और यह समय की बात है जब बेहतर समझ प्रबल होती है। हम सब देख सकते हैं कि कैसे सरकार पिछले कुछ सालों से उसे खतरा बुलवाने के लिए सक्रीय रही है। अब उसे बोल दिया गया है तो मुझे आशा है कि कार्यवाई की जाएगी और हम सभी मासूमों की ज़िन्दगी खोने के कारण उन्हें न्याय दिलवा पाएंगे।”
राज ने कहा-“ये देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। देश कब से इस आदमी को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करवाने का प्रयास कर रहा था और वो आज हुआ है। ये बहुत ही बड़ी जीत है देश के लिए। मुझे उम्मीद है कि ये आदमी जो इतनी सारी मौत के लिए जिम्मेदार है, उससे जल्दी ही न्याय मिल पाएगा।”
इस साल 14 फरवरी को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में, एक आत्मघाती हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी मसूद अज़हर ने ली थी। तबसे भारत लगातार अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करवाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, चीज़ के अड़ंगा डालने के कारण ये हो नहीं पाया।
लेकिन कल, बुधवार को संयुक्त राष्ट्र से एक बड़ी खबर आई कि आखिरकार मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। ये भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत है।
अब फिल्म की बात की जाये तो, “इंडियाज मोस्ट वांटेड” 24 मई को रिलीज़ हो रही है।