Fri. Dec 27th, 2024
    अरविंदर लवली

    दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे व वर्तमान बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर से राजनीतिक पाला बदल दिया है। कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में गए लवली ने वापस से कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

    अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बीजेपी में खुद को वे अनुपयुक्त व असहज महसूस करते है। कांग्रेस का साथ छोड़ना कमजोर क्षण में लिया गया उदासी भरा निर्णय था। लेकिन जब मैंने अजय माकन से बात की तो हमने सभी मुद्दों को आपस में सुलझा लिया।

    लवली के कांग्रेस वापसी पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि लवली ने आज घर वापसी हुई है। गौरतलब है कि पिछले साल एमसीडी चुनावों में पांच दिन पहले ही लवली बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी में शामिल करवाया था।

    अरविंदर सिंह लवली का बीजेपी से वापस आना कांग्रेस के लिए अच्छी खबर मानी जा सकती है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लवली की वापसी के कांग्रेस को फायदा मिलेगा। राजनीतिक जानकारों की माने तो बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी मे तवज्जो नहीं दी जा रही थी और साथ ही उन्हें अहम पद भी नहीं दिया गया।

    इस वजह से ही उनकी बीजेपी में आतंरिक कलह जारी थी। जिसके बाद लवली ने कांग्रेस में आने का निर्णय लिया। अजय माकन ने कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि एमसीडी चुनाव से पहले हमारे बीच संवादों की कमी थी। मुझे उनके साथ बात करनी चाहिए थी लेकिन अब हमने अपने मतभेदों को अलग कर दिया है और पार्टी के विकास के लिए मिलकर काम करने का वादा किया है।

    माकन ने लवली को एक सैनिक कहते हुए पार्टी में उनके योगदान का जिक्र किया। लवली की वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी कड़वाहटों को भूलाकर वे आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री ने भी लवली के कांग्रेस में वापसी का स्वागत किया।