Sat. Jan 4th, 2025
    अमेज़न

    इस समय अमेज़न की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल‘ सेल चल रही है। 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली सेल में अमेज़न तमाम उत्पादों पर भारी छूट दे रहा है। अमेज़न की ये सेल फिलहाल सीधे तौर पर फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डे‘ से मुक़ाबला कर रही है।

    फ्लिपकार्ट जहाँ इस बार मिड रेंज के उत्पादों पर ध्यान टिकाये हुए है, वहीं दूसरी ओर अमेज़न प्रीमियम उत्पादों पर अपनी नज़र बना के रखे हुए है। इसी क्रम में अमेज़न ने अपनी सेल की शुरुआत के महज 36 घंटों में ही प्रीमियम स्मार्टफोन वन प्लस की बिक्री से करीब 400 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है।

    अमेज़न के अनुसार इन सेल के दौरान भारत में बिकने वाले हर 4 में से 3 फोन अमेज़न के माध्यम से ही बेंचे गए हैं। इन स्मार्टफोन में वन प्लस और श्याओमी मुख्य आकर्षण हैं।

    6 महीने पहले लॉंच हुआ वन प्लस 6 आज भी प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में पहले नंबर पर है।

    इसके साथ ही वन प्लस अपने अगले स्मार्टफोन वन प्लस 6T को 30 अक्टूबर को लॉंच करेगा, जिसके बाद यह फोन ग्राहकों के लिए 2 नवंबर से सेल पर उपलब्ध होगा। इसके लिए वन प्लस ने ग्राहकों को प्री बूकिंग की भी सुविधा दी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *