Fri. Dec 27th, 2024
    रेडमी 4ऐ

    ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न में आज फिर से शाओमी का रेडमी 4 सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रेडमी 4 के शुरुआती मॉडल में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 30जीबी 4जी डेटा भी फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके साथ किंडल के 200 रुपये के वाउचर फ्री दिए जा रहे हैं। इसके लिए किंडल ऐप डाउनलोड करके उसमें लॉगिन करना होगा। 200 रुपये का बैलेंस अपने आप क्रेडिट हो जाएगा। इस बैलेंस का इस्तेमाल किंडल से ईबुक खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का और हंगामा प्ले का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।