Sun. Jan 5th, 2025
    नवजोत कौर सिद्धू

    अमृतसर में शुक्रवार की शाम हुए दर्दनाक हादसे के लिए पंजाब सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने रेलवे के अधिकारियों को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया है।

    मालूम हो कि अमृतसर में दशहरे की शाम एक मेले के आयोजन के दौरान एक रेल दुर्घटना हो गयी थी। आयोजन एक रेलवे लाइन के पास ही था, जिस वजह से उस आयोजन में शरीक होने आए काफी लोग रेलवे लाइन पर ही खड़े थे, ऐसे में अमृतसर में चलने वाली डेमू ट्रेन उसी वक़्त इस रेल लाइन से गुज़र गयी थी, जिसके चलते उस घटना में 61 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

    नवजोत कौर सिद्धू उस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हादसा होने के फौरन बाद नवजोत कौर वहाँ से निकल गईं थी।

    अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे लेकर बयान दिया है कि “हमने कुल 6 जगहों पर रावण का पुतला दहन किया और ये सभी जगह रेलवे लाइन के पास थीं, ऐसे में रेलवे को कम से कम गाड़ी धीमे रखने की चेतावनी जारी करनी चाहिए थी, यह पूरी तरह से रेलवे की ही गलती है।”

    उन्होने आगे कहा कि “वहाँ सब कुछ ठीक था, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था, लेकिन फिर ये घटना अचानक से घट गयी, हमने वहाँ उपस्थित सुरक्षा बल को फौरन ही घायलों की मदद के लिए लगा दिया था।”

    नवजोत कौर ने इसी के साथ बताया है कि वे यह घटना घटने के 15 मिनट पहले ही उस स्थल से जा चुकीं थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *