मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)| अभिनेता अमित साध ने वेब सीरीज के दूसरे संस्करण ‘ब्रीद 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
शुक्रवार को अमित ने शो के क्लैप बोर्ड के एक ब्लैक एंड व्हाईट तस्वीर साझा करने के साथ उसके कैप्शन में लिखा, “एक और सफर खत्म हुआ, बल्कि एक सीजन खत्म हुआ, आपके सामने ‘ब्रीद 2’ को लेकर आने की प्रतीक्षा नहीं कर पा रहा हूं।”
एमेजॉन प्राइम वीडियो सीरीज के पहले संस्करण में आर. माधवन, ऋषिकेश जोशी, सपना पब्बी, अथर्व विश्वकर्मा और नीना कुलकर्णी जैसे कलाकार शामिल थे।
इसके नए सीजन में अभिषेक बच्चन, सियामी खेर और अमित मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
‘ब्रीद 2’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें साधारण लोगों की जिंदगी में आने वाली असाधारण मुसीबतों और उनकी परिस्थियों को दिखाया गया है।