मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)| मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और ‘सैराट’ के निर्देशक नागराज मंजुले ‘झुंड’ में साथ काम कर रहे हैं, जिसको लेकर उनके प्रशंसक अभी से उत्साहित हैं। फिल्म की निर्माता सविता हिरेमठ ने इस बात का खुलासा किया है कि वे दोनों को साथ लाने में कैसे सफल हुईं।
इससे पहले ‘खोसला का घोसला’ बना चुकीं हिरेमठ ने एक बयान में कहा कि मंजुले से व्यक्तिगत तौर पर मंजुले के लिए वे पुणे गईं थीं।
मंजुले बात करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वे अमिताभ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
सविता ने जब उनसे कहा कि वे अमिताभ के सामने इस किरदार का प्रस्ताव रख सकती हैं, तो मंजुले तुरंत राजी हो गए।
मंजुले के हांमी भरने के बाद सविता ने अमिताभ बच्चन को ‘झुंड’ की कहानी सुनाई। सविता से बातचीत के बाद उन्होंने फिल्म की पटकथा मांगी।
फिलहाल दोनों दिग्गज नागपुर में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
मंजुले अभी मराठी में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी कर रहे हैं।
सविता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मेरी फिल्म में केबीसी के दो मेजबान हैं।”
‘झुंड’ नागराज मंजुले की पहली हिंदी फिल्म होगी।