Mon. Dec 23rd, 2024
    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

    पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह नें आज प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होनें कठुआ में जलियांवाला बाग की सालगिरह के मौके पर इसे अपनी गंदी राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया।

    जाहिर है कल जलियांवाला बाग में श्रधांजलि देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अमृतसर में थे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी उनके साथ थे।

    बाद में हालाँकि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी वहां पहुंचे थे, लेकिन अमरिंदर सिंह उनके साथ दिखाई नहीं दिए।

    नरेन्द्र मोदी नें इस बारे में अमरिंदर सिंह के बारे में कहा कि उनपर गांधी परिवार का बहुत दबाव है और इसलिए वे वेंकैया नायडू के साथ नहीं आये।

    नरेन्द्र मोदी का बयान

    प्रधानमंत्री मोदी नें अमरिंदर सिंह के बारे में कहा, “मैं अमरिंदर सिंह को लम्बे समय से जानता हूँ। मैंने कभी उनके राष्ट्रवाद पर सवाल नहीं उठाया है। मैं समझ सकता हूँ कि उनके ऊपर दबाव है, जिसके जरिये वे यह ‘परिवार भक्ति’ कर रहे हैं।”

    जाहिर है प्रधानमंत्री मोदी गांधी परिवार की बात कर रहे थे।

    अकाली दल नें भी बोला हमला

    राहुल गांधी और अमरिंदर सिंह के साथ जाने पर अकाली दल नें भी अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा।

    अकाली दल की नेता हरसिमरत कॉल बादल नें लिखा, “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह राहुल गांधी को श्री अकाल तख़्त साहिब ले गए लेकिन उनमे इतनी हिम्मत नहीं थी कि वे उनसे माफ़ी मांगने को कहें कि कांग्रेस नें सिखों के सबसे पवित्र स्थल को टैंक और बारूद से ध्वस्त किया था।”

    अमरिंदर सिंह नें तुरंत इस बात का जवाब दिया।

    उन्होनें कहा, “हरसिमरत जी, क्या आपने, आपके पति नें उया उनके पिता प्रकाश सिंह बदल नें कभी माफ़ी मांगी है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के दिन प्रकाश सिंह बादल अंग्रेजों के जनरल डायर को खाना खिला रहे थे। उसके बाद 1926 में उन्हें सम्मानित भी किया गया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *