भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक बुरी खबर मिली हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-11 और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाह को एंकल इंजरी के कारण मैदान छोड़ना पड़ा।
पृथ्वी शाह को इंजरी तब आयी जब वह डीप मीड-विकेट में फील्डिंग कर रहें थे और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैक्स ब्रायंट की कैच लपकने के लिए बाउंड्री पर दौड़ रहें थे, उनकी दौड़ने की गति बहुत तेज थी जिससे वह गेंद भी नहीं पकड़ पाए और वह मैदान में इंजरी का शिकार हो गए, वह इस इंजरी के बाद अासानी से खड़े भी नही हो पा रहे थे, औऱ टीम के फिसियो पेटरिक फर्हार्ट उनको उठा कर ले गए। पृथ्वी शाह अपने बाये पैर पर खड़े भी नहीं हो पा रहे तो बीसीसीआई ने बताया की उनको हास्पिटल ले जाया गया हैं, और स्कैन की रिपोर्ट के बाद पता लगेगा की चोट कितनी गंभीर हैं।
Update: The medical team is assessing Prithvi Shaw at the moment. He hurt his left ankle while attempting to take a catch at the boundary ropes. Shaw is being taken to the hospital for scans #TeamIndia pic.twitter.com/PVyCHBO98e
— BCCI (@BCCI) November 30, 2018
अगर इंजरी गंभीर हुई तो, यह भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं, और पृथ्वी शाह को ऐडिलेड में 6 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले से आराम दिया जा सकता हैं। पृथ्वी शाह ने अपने टेस्ट डेब्यू में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, और अभी चल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच की पहली इनिंग में उन्होनें 66 रन मारे थे।
अभ्यास मैच के दूसरे दिन बाद टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर ने कहा कि टीम में ओपनिंग के लिए एक ही स्थान खाली हैं, तो फिर टीम मैनेजमेंट ऐसे में मुरली विजय और के एल राहुल में से किसी एक को ही चुनेगी, और इन दोनो में से कोई एक ओपनिंग में पृथ्वी शाह के साथ उतर सकता हैं।
अगर पृथ्वी शाह की इंंजरी की वजह से टीम मे बदलाव होगा तो, भारतीय टीम मयंक अग्रवाल को मौका देना चाहेगीी क्योंकि, वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको एक भी मैच नहीं खिलाया गया था, या पृथ्वी की जगह भारतीय टीम के रेगुलर ओपनर शिखर धवन धवन को भी टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता हैं।