आजकल बॉलीवुड कलाकार हॉलीवुड में भी अपने लिए जगह बना रहे है। इस अभिनेत्री ने अपना हॉलीवुड सफर विन डीजल के साथ एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से शुरू किया।

जी, हाँ, आपने सही पहचाना यहाँ बात, बॉलीवुड की ‘शांति’, दीपिका पादुकोण की हो रही है। अभी, हाल ही में दीपिका पादुकोण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ एंड साइंसेज (एएमपीएएस) की सदस्य बन गयी है। दीपिका ने कुछ इस तरह ट्वीट करके जताई अपनी यह ख़ुशी।वह क्लास 2017 की सदस्य बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही है।
HONORED TO BE A NEW #ACADEMYMEMBER. @THEACADEMY #CLASSOF2017
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) July 19, 2017
एएमपीएएस ने पिछले माह, दुनियाभर के 57 विभिन देशों से 774 सदस्यों को अपनी सदस्यत्यता प्रस्तावित की है।
फिल्म ‘पीकू’ के बेहतरीन कलाकार अमिताभ बच्चन, इरफ़ान खान का भी इस सूची में नाम है। दीपिका पादुकोणे के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी अकादमी की क्लास, 2017 में शामिल है।
इसके अलावा अन्य बॉलीवुड दिग्गज जैसे ऐश्वर्या राइ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, गौतम घोष, बुद्धदेब दासगुप्ता को भी अकादमी का हिस्सा बनने और ऑस्कर्स में वोट डालने के विशेषाधिकार से नवाज़ा गया है।