Thu. Dec 5th, 2024
    अफगानिस्तान भारत

    अफगानिस्तान में भारत की तरफ से सार्वजनिक परिवहन को मजबूती प्रदान करने में वित्तीय सहायता दी जाएगी। भारत इसके लिए 2.87 मिलियन डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रूपए) की आर्थिक मदद अफगानिस्तान को देगा।

    अफगान की खामा प्रेस के मुताबिक भारत सरकार अफगानिस्तान को सहयोग पहुंचाने के क्रम में अब 2.87 मिलियन डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रूपए) की वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमत हुई है। ये वित्तीय मदद अफगानिस्तान के परिवहन मंत्रालय को प्रदान की जाएगी।

    अफगानिस्तान के परिवहन मंत्री मोहम्मद तहमासी ने एक बयान में कहा कि काबुल में भारतीय दूतावास के राजदूत मनप्रीत वोहरा ने इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर भी किए है।

    बसों के नवीनीकरण मे किया जाएगा राशि का प्रयोग

    समझौते के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग अफगानिस्तान में करीब 350 सार्वजनिक बसों की मरम्मत के इस्तेमाल में किया जाएगा। इसके तहत इन बसों के नवीनीकरण के लिए स्पेयर पार्ट्स की खरीद की जाएगी।

    भारत से मिलने वाली राशि का उपयोग काबुल के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने में किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल तक ये बसे सड़कों पर बिल्कुल नई अवस्था में दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी।

    गौरतलब है कि भारत अफगानिस्तान को पिछले काफी समय से आर्थिक मदद करता आ रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के अंत के बाद कई बार भारत की तरफ से अफगानिस्तान को मदद की जाती है।

    भारत की तरफ से मिली राशि का उपयोग सलमा बांध प्रमुख, नई अफगान संसद भवन, ज़ारेंज-डेलाराम राजमार्ग व अन्य कई प्रोजेक्ट्स में किया जा रहा है।