Sat. Jan 4th, 2025
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    अफगानिस्तान ने शनिवार को काबुल में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के राजदूत को प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिए गए बयान पर तलब किया है। अफगान विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत से कहा कि “इमरान खान के बयान का मतलब वह हमारे देश के आंतरिक मसलों में दखलंदाज़ी कर रहे हैं और पाक राजदूत से इसका स्पष्टीकरण देने की मांग की है।”

    रायटर्स के मुताबिक अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के रावक्ता सिब्गतुल्लाह अहमदी ने कहा कि “विदेश मामलों के मंत्री ने पाकिस्तानी राजनयिक से इमरान खान के हालिया बयान का स्पष्टीकरण माँगा है। अफगान सरकार ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है और यह बयान मुल्क के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप है।”

    खैबर पख्तूनवा में जनता को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि “अफगानिस्तान में जल्द ही एक नयी सरकार का गठन होगा।”

    पाकिस्तानी राजनयिक सूत्रों के मुताबिक काबुल में स्थित पाकिस्तानी दूतावास में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर आसीन अदील खान को अफगानी विदेश मंत्रालय ने इमरान खान के बयान को मौखिक रूप से स्पष्ट करने के लिए तलब किया था। सूत्र के मुताबिक इस सवाल की प्रतिक्रिया में पाक राजदूत ने कहा कि “प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान सुगम है। उनका भाषण सच्ची निष्ठा से जुड़ा हुआ था। वह टिकाऊ क्षेत्रीय स्थिरता और शान्ति के बाबत बात कर रहे थे।”

    इमरान खान का बयान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के चरमपंथी गुट तालिबान की नजदीकी की तरफ इशारा करता है। अफगान शान्ति प्रक्रिया पर पाकिस्तान अपना नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

    इससे पूर्व भी अफगान विदेश मंत्रालय ने पाक दूतावास को समन भेजा था। अफगानिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत ने कहा था कि “पुलवामा हमले के बाद यदि भारत प्रतिकार करता है तो यह अफगानिस्तान शान्ति प्रक्रिया को प्रभावित करेगा।” इस बयान की आलोचना करते हुए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने पाक राजदूत को ऐसे बेतुके बयान ने देने की नसीयत दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *