Fri. Jan 3rd, 2025
    anushka anupam

    लंदन, 15 जून (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) हाल ही में अपनी पसंदीदा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से लंदन में मिले और दोनों की आपस में बातचीत भी हुई।

    अनुष्का शर्मा के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर को अनुपम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किया। अनुष्का फिलहाल विश्व कप के दौरान अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना समर्थन देने के लिए लंदन में हैं।

    अनुपम खेर ने जिस तस्वीर को शेयर किया उसमें वह अनुष्का के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “मेरी पसंदीदा में से एक अनुष्का से लंदन में मुलाकात काफी अच्छी रही। हमने साथ में ज्यादा काम नहीं किया है, लेकिन मैंने हमेशा उनके काम और उनके कूल एटीट्यूड के लिए उनकी सराहना की है।”

    अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंेने फिल्मों, असफलता की ताकत, आर्मी लाइफ और हम सबके पसंदीदा विराट कोहली के बारे में बातें की।

    दोनों ‘जब तक है जान’ और ‘बदमाश कंपनी’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *