Fri. Jan 3rd, 2025
    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

    जब मान्यवर का पहला विज्ञापन आया था तो वो काफी वायरल हुआ था। उसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक साथ नज़र आये थे।

    उस वक़्त उन दोनों के रिश्ते को लेकर काफी अफ़वाए चल रही थी कि ये दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। इस विज्ञापन के बाद लगा कि ये अनुष्का और विराट का प्री-वेडिंग वीडियो है। इस विज्ञापन के वायरल होने के कुछ ही दिनों बाद दोनों ने इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली।

    अब जब इन दोनों की शादी को एक साल होने वाला है तब मान्यवर का एक और वीडियो आया है जिसमे वो दोनों एक मैरिड कपल बने है और शादी अटेंड कर रहे हैं। इस वीडियो में वो दूल्हा दुल्हन को शादी को लेकर चेता रहे हैं और इसी में वो ये महसूस करते हैं असली ख़ुशी एक दूसरे के लिए छोटी छोटी चीज़े करने में है।

    अनुष्का ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पे शेयर किया है और लिखा है-“रोज़ प्यार मनाते हैं।” #साथसाथहमेशा

    https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1064740749781098497

    अनुष्का और विराट को 11 दिसंबर को शादी का एक साल पूरा हो जाएगा ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ये वीडियो एकदम सही वक़्त पर आया है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *