Thu. Dec 19th, 2024
anurag-kashyap

बीते कुछ वक़्त से, बॉलीवुड में पापाराज़ी का चलन और भी ज्यादा बढ़ने लगा है और इन दिनों चरम पर पहुँच गया है। कोई भी सेलेब्रिटी कही भी जाए या कभी भी बाहर निकले, तुरंत उन्हें अपने कैमरा में कैद करने पापाराज़ी आ जाते हैं। बॉलीवुड स्टार्स ने कई बार अपनी निराशा व्यक्त की है और कई बार तो वह उन्हें सुना भी देते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ है कुशल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ। अनुराग डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए जा रहे थे, जब कुछ पापाराज़ी आकर उनकी तसवीरें खींचने लगे। उन्हें ये बात रास नहीं आई और वही खड़े होकर, पापाराज़ी को बेइज्जत करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा-“तुम लोग यह डॉक्टर के यहाँ क्यों खड़े हो? तुम लोगो की ज़िन्दगी में कोई काम नहीं है क्या?”

https://www.instagram.com/p/BxH5lTpgLVf/?utm_source=ig_web_copy_link

जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि यही उनकी नौकरी है, तो अनुराग ने जवाब दिया-“ये काम है? ये कोई काम है? तुम लोग जाके शीशे में शकल देखो अपनी। और कोई ढंग का काम नहीं है ज़िन्दगी में? कभी पूछते नहीं हो अपने आप से क्या काम कर रहे हो। लोग कही जा रहे हैं उनकी तस्वीर खींच रहे हो। एक बार बैठ के सोचो और पूछो अपने आप से।”

एक फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने सोशल मीडिया पर ये विडियो डाला है और कैप्शन में लिखा है-“हमारी नौकरियों पर हमारा मार्गदर्शन नहीं करने के लिए अनुराग कश्यप से विनम्र निवेदन। आप का कोई हक नहीं बनता किसी के पेशे पर टिपण्णी करने का। हम अपने आपसे पूछ के ही ये काम करते हैं और हम और यह पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री गर्व करती है हमारे काम से।”

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *