Sun. Dec 8th, 2024
    अनीता हसनंदानी की नवीनतम तस्वीर देख फैंस हुए पागल, देखिये तस्वीर

    नागिन अभिनेत्री अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल अभिनेत्री हैं। उनके ना केवल फीचर्स आकृषक हैं, बल्कि उनका ड्रेसिंग सेंस भी उतना ही कमाल का है। वह फ़िलहाल तीन तीन शो पर काम कर रही हैं। पहले वह टीवी शो ‘यह है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभाती हैं, फिर ‘नागिन’ में विशाखा का किरदार और कभी कभी कॉमेडी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में भी नज़र आ जाती हैं।

    इतना व्यस्त रहने के बाद भी, अभिनेत्री कभी अपने दोस्तों से मिलना-जुलना और पार्टी करना नहीं भूलती। उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी पार्टी और यात्रा की तस्वीरो से भरा हुआ है। और ऐसे ही हाल ही में, उन्होंने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है। उन्होंने काले रंग की एक ड्रेस पहनी है जिसमे ऊपर एक बड़ा सफ़ेद रंग का बो है। उन्होंने सिल्वर इयररिंग्स और हलके मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है। देखिये उनकी तस्वीर-

    anita hassanandani

    उनकी तस्वीर देखकर फैंस पागल हो गए और पोस्ट करने के चंद ही मिंटो में, कई सारे लाइक्स और कमैंट्स आने लगे। कुछ समय पहले, अभिनेत्री ने गोवा ट्रिप की कुछ तसवीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। सेक्सी बिकिनी से लेकर मॉकटेल तक, अभिनेत्री ने अपनी ट्रिप के पूरे पूरे मजे लिए हैं।

    anita

    anita goa

    इस दौरान, ऐसी खबरें थी कि ‘यह है मोहब्बतें’ जल्द खत्म होने वाला है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनीता ने कहा था-“मैंने भी सुना है लेकिन मुझे लगता है कि शो ने अपना कोर्स चला दिया है। हम पिछले 6 साल से शो चला रहे हैं और हर किरदार को बहुत ही खूबसूरत तरीके से खोजा गया है।”
    anita 2
    “हर किरदार और व्यक्ति ने सारे शेड्स निभा लिए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इसने बहुत अच्छा किया है। इसलिए अगर ये खत्म भी होता है, थोड़ा बुरा लगेगा लेकिन कोई बात नहीं क्योंकि ये 6 सालो तक चला है जो एक उपलब्धि है। इसके खत्म होने की अभी तक मुझे कोई पुष्टि नहीं मिली है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *