Mon. Dec 23rd, 2024
    सपा प्रमुख अखिलेश यादव: कांग्रेस को सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करना चाहिए

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने की प्रतिज्ञा लेती है तो उसे सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करना चाहिए। और साथ ही उन्होंने प्रियंका गाँधी वाड्रा का राजनीती में स्वागत किया।

    जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रियंका को राजनीती में लाना कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक था, तो यादव ने कहा-“अगर कांग्रेस भाजपा को हराने की प्रतिज्ञा ले ले जो झूट फ़ैलाने में माहिर है, तो उन्हें हमारे गठबंधन का समर्थन करना चाहिए। हमने पहले ही उनके लिए रायबरेली और अमेठी की सीट छोड़ दी है।”

    प्रियंका गाँधी के पूर्वी यूपी का महासचिव बनने पर, उन्होंने कहा-“हम सक्रिय राजनीती में उनके प्रवेश का स्वागत करते हैं। युवाओं को नए भारत के लिए सक्रीय राजनीती में शामिल होना चाहिए।”

    यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुम्भ में मंत्रिमंडल की बैठक करने के सवाल पर, यादव ने भाजपा को कुम्भ के कन्नौज (जहाँ से उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं) से जुड़े संबंध के बारे में याद दिलाते हुए कहा-“वो राजा हर्ष वर्धन थे, जिनकी राजधानी कन्नौज में थी, उन्होंने ही कुम्भ में दान की परंपरा शुरू की थी। वे यहाँ आकर दान दिया करते थे। अगर भाजपा सरकार राज्य के विकास के लिए गंभीर है तो उन्हें अपने बलबूते पर किये गए कार्यों के बारे में बताना चाहिए नाकी मेरे शासन में उठाई गयी योजनाओ के बारे में।”

    अखिलेश जिन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र दुबकी लगाई थी, उन्होंने कहा कि उनके शासन में कुम्भ व्यवस्था की गयी थी और वो भी मुस्लिम नेता और अफसरों द्वारा। उनके मुताबिक, “लोग अपनी आस्था के कारण कुम्भ में आते हैं। हमारे शासन में, शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खान, स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सबसे बेहतर व्यवस्था की थी। सपा लोगों को एक करने में विश्वास रखता है, भाजपा की तरह नहीं जो समाज को समुदाय की रेखाओं पर बांट रहा है।”

    सीएम योगी के उस टिपण्णी पर चुटकी लेते हुए जिसमे उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार राम मंदिर के मुद्दे को 24 घंटों में सुलझा लेंगे, यादव ने कहा-“पहले किसानो को 90 दिनों में सांड से बचा ले जो फसल चौपट कर रहे हैं। अगर गणतंत्र दिवस वाले दिन कोई सीएम ऐसा बयां देता है तो आप समझ सकते हैं वो कैसा सीएम होगा।”

    जातिगत डेटा उपलब्ध कराने का वादा करते हुए, यादव ने कहा-“अगर हम सत्ता में आये तो हम जातिगत डेटा प्रकट करेंगे। जातिगत डेटा के पता ना होने पर, विकास योजनाओं को सही ढंग से नहीं बनाया जा सकता है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *