Mon. Jan 6th, 2025

    मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ पांच जून, 2020 को रिलीज होगी।

    अक्षय ने शनिवार को ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक को साझा किया। इस तस्वीर में अक्षय आंखों में काजल लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

    तस्वीर के कैप्शन में अक्षय ने लिखा : “आपके लिए कहानी का एक बम ला रहा हूं – ‘लक्ष्मी बम’, कियारा आडवाणी और आपके अपने द्वारा अभिनीत! पांच जून, 2020 से सिनेमाघरों में। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, तुषार एंटरटेनमेंट हाउस और शबीना एंटरटेनमेंट के सहयोग से केप ऑफ गुड फिल्म्स प्रोडक्शन ने इसे बनाया है। राघव लॉरेंस ने इसे निर्देशित किया है।”

    यह सुपरहिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुनी 2 : कंचना’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी राघव नामक एक डरपोक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा अपने वश में कर लेती है और उसके माध्यम से वह आत्मा उन लोगों से बदला लेती है, जिन लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह की थी।

    इस फिल्म के साथ-साथ अक्षय और कियारा ‘गुड न्यूज’ में भी साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    One thought on “अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी की ‘लक्ष्मी बम’ साल 2020 के जून में रिलीज होगी”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *