Sun. Dec 1st, 2024
    बाबा रामदेव की पतंजलि

    बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि नें अब दूध और उससे बने पदार्थों को बचने की तैयारी कर ली है। आज गुरुवार को कंपनी नें घोषणा की है कि वह गाय के दूध समेत अन्य दुग्ध पदार्थ को जल्द बाजार में लायेगी।

    इसके अलावा कंपनी नें पैक्ड सब्जियां जैसे मटर, मिक्स वेज और फ्रेंच फ्राइज आदि भी बेचने की घोषणा कर दी है।

    पतंजलि नें गाय के दूध की कीमत 40 रुपए प्रति लीटर रखी है, जो बाकी की कंपनियों से 2-3 रूपए कम ही है।

    जाहिर है पतंजलि गाय का घी और मिल्क पाउडर पहले से ही बेच रही है। अब हालाँकि कंपनी दूध के बड़े बाजार को निशाना बना रही है, जिसमें अमूल, मदर डेरी जैसी कंपनियां पहले से ही हैं।

    इसके अलावा रामदेव की कंपनी बहुत जल्द कपड़ों और जूतों के बाजार में भी घुसने का मन बना रही है।

    पहले चरण में पतंजलि गाय का दूध और गाय के दूध से बने पदार्थ जैसे दही, छाछ और पनीर बेचेगी। शुरुआत में ये पदार्थ दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में उपलब्ध होंगें।

    पतंजलि नें इसके अलावा पीने का पैक्ड पानी भी बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी पानी को ‘दिव्य जल’ नामक ब्रांड के नाम से बेचेगी। इसके अलावा कंपनी मिनरल वाटर भी बेचने की तैयारी में है।

    पतंजलि दूध

    पतंजलि नें देश भर में दूध सप्लाई करने के लिए लगभग 56,000 व्यापारियों से संपर्क किया है। कंपनी का दावा है कि साल 2019-20 में पतंजलि 10 लाख लीटर दूध का निर्माण करेगी।

    पतंजलि निम्न पदार्थ बेचने जा रही है:

    1. दुग्ध उत्पाद (गाय का दूध, दही, पनीर, छाछ)
    2. मवेशियों के लिए खाना
    3. पैक्ड सब्जियां (मटर, मक्का, फ्राइज आदि)
    4. सोलर पैनल
    5. दिव्य जल

    इससे पहले आपको बता दें कि पतंजलि नें अपना एक मेसेज एप भी लांच करने की बात कही थी। कंपनी का दावा था कि इसका किम्भो एप व्हाट्सप्प से भी बेहतर होगा।

    पतंजलि के मुख्य अधिकारी आचार्य बालकृष्ण नें कहा था, “हम जल्द ही एप के लांच की नयी तारीख की घोषणा करेंगे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *