Fri. Jan 3rd, 2025
    KIARA ADVANI

    मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री कियारा आडवाणी पहली बार अपनी शीर्षक भूमिका वाली फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में काम करेंगी।

    कियारा ने ट्वीट किया, “‘इंदू की जवानी’। जिसमें में शीर्षक भूमिका निभा रही हूं। ‘एमे एंटरटेनमेंट’, निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निरंजन अय्यंगर, र्यान स्टीफन और अबीर सेनगुप्ता के साथ पहली बार करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और ‘इंदू’ की भूमिका निभाना विशेष है। इसके लिए हमें आपके प्यार और सहयोग की जरूरत है।”

    कियारा इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। निखिल आडवाणी ने कहा कि लेखक-निर्देशक अबीर सेनगुप्ता की यह एक बेहद शानदार पटकथा है।

    कियारा अब करियर के निर्णायक मोड़ पर हैं। उनकी ‘गुड न्यूज’, ‘कबीर सिंह’, ‘शेरशाह’ और ‘कंचना’ की रीमेक भी रिलीज के लिए तैयार हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *